• 20/09/2023

PSC घोटाला: हाईकोर्ट में सरकार बोली- जांच कर जवाब करेंगे पेश, तब तक…

PSC घोटाला: हाईकोर्ट में सरकार बोली- जांच कर जवाब करेंगे पेश, तब तक…

Follow us on Google News

पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने छत्तीसगढ़ पीएससी में बड़े स्तर पर घोटाले का आरोप लगाते हुए बिलासपुर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की बेंच में मामले की सुनवाई जारी है। हाईकोर्ट ने पूर्व मंत्री की याचिका पर पीएससी और राज्य शासन को जवाब पेश करने के लिए कहा है।

महाधिवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार राज्य सरकार ने हाईकोर्ट के समक्ष कहा है कि स्वयं जांच करने के बाद न्यायालय के सामने जवाब पेश करेंगे। इसके साथ ही सरकार ने कहा है कि मामले की अगली सुनवाई जब तक नहीं हो जाती, तब तक जिन व्यक्तियों पर आरोप लगा है और उनकी नियुक्ति नहीं हुई है, उसको आगे अंतिम रूप नही दिया जायेगा। वहीं जिनकी नियुक्तियाँ हो चुकी है वह यथा स्थिति न्यायालय के आदेश के अधीन रहेगी।

इसे भी पढ़ें : CG PSC: बैकडोर एंट्री करने वाले ये हैं वो 18 लोग! पीएससी चेयरमैन से लेकर अधिकारियों और बड़े नेताओं से किसके क्या है रिश्ते, देखिए सूची

न्यायालय ने उक्त वक्तव्य को रिकार्ड पर लेते हुए याचिका की अगली सुनवाई एक सप्ताह के बाद रखी है। इसके साथ ही राज्य सरकार तथा पीएससी को निर्देशित किया है कि वे जो सूचीं याचिकाकर्ता के द्वारा पेश की गई है उसके तथ्यों की सत्यता के संबंध में भी जांच कर ले। साथ ही याचिकाकर्ता को निर्देशित किया गया है कि वह चयनित व्यक्तियों को पक्षकार बनाये और अपनी याचिका में निर्धारित संशोधन कर पेश करें।

न्यायालय के द्वारा याचिकाकर्ता को भी सचेत किया गया है कि अगर याचिकाकर्ता की जानकारी गलत पाई गयी तो उसके विरुद्ध भी न्यायोचित कार्यवाही की जायेगी।

इसे भी पढ़ें : रायगढ़ एक्सिस बैंक डकैती के 5 आरोपी गिरफ्तार, झारखंड बॉर्डर पर पुलिस ने पकड़ा