• 30/10/2022

राजधानी में आयोजित छठ कार्यक्रम में शामिल हुए CM भूपेश, पर्व की दी बधाई एवं शुभकामनाएं

राजधानी में आयोजित छठ कार्यक्रम में शामिल हुए CM भूपेश, पर्व की दी बधाई एवं शुभकामनाएं

Follow us on Google News

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम राजधानी में महादेव घाट पर आयोजित छठ पर्व समारोह में शामिल हुए. इस कार्यक्रम का आयोजन महादेव घाट छठ पर्व आयोजन समिति द्वारा किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी और कहा कि यह प्रकृति की उपासना का पर्व है. यह उगते एवं डूबते सूर्य को अर्घ्य देने का पर्व है.

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि समिति के द्वारा छठ पूजा के लिए जमीन आबंटन की मांग की गई है, समिति द्वारा इस संबंध में शासन को आवेदन करने पर उन्हें प्रक्रिया अपनाने के बाद जमीन आबंटित कर दी जाएगी. साथ ही जमीन आबंटित होने के पश्चात् भवन निर्माण के लिए भी सहायता दी जाएगी.

बघेल ने कहा कि यह पूर्वांचल एवं भोजपुरी समाज के लोगों का सबसे बड़ा पर्व है. इस पर्व में कोई भेद-भाव नहीं होता, न कोई राजा होता और न कही कोई रंक होता है. सबके प्रति समान भाव रहता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पर्व में कठिन तपस्या के बाद सूर्य की उपासना की जाती है. वास्तव में सूर्य ऊर्जा का स्रोत होता है. सूर्य की उपासना के बाद हम सभी में ऊर्जा का संचार होता है.

भूपेश बघेल ने कहा कि सभी को छठ पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. महिलाएं बहुत कठिन तपस्या करती हैं. बिहार के बाद छत्तीसगढ़ दूसरा राज्य है जहां पर छठ पर्व की छुट्टी मिली हुई है.० इससे छत्तीसगढ़ में छठ का महत्व बढ़ जाता है.