• 30/10/2022

क्या सरकार गिराने की BJP की साजिश हुई नाकाम..? CM ने किया बड़ा खुलासा, कहा- भाजपा ने विधायकों को दिया 100 करोड़ का ऑफर

क्या सरकार गिराने की BJP की साजिश हुई नाकाम..? CM ने किया बड़ा खुलासा, कहा- भाजपा ने विधायकों को दिया 100 करोड़ का ऑफर

Follow us on Google News

तेलंगाना में बीजेपी द्वारा खरीद फरोख्त के आरोप को लेकर मुख्यमंत्री केसीआर ने बड़ा बयान दिया है. KCR ने दावा किया है कि उनकी पार्टी के चार विधायकों को दिल्ली के ब्रोकरों ने खरीदने की कोशिश की थी.

दरअसल, बीते दिनों KCR के विधायकों को खरीदने की कोशिश हुई थी. जिसकी विधायकों ने पुलिस से शिकायत की थी. अब इस मामले पर सियासत गरमा गई है. जिसको लेकर CM KCR ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है.

केसीआर ने रविवार को कहा कि आज मैं अपने उन्हीं विधायकों के साथ एक मंच पर ही. इससे इतना तो साफ होता है कि हमे कोई तोड़ नहीं सकता. मैं आपको बता दूं कि दिल्ली के कुछ ब्रोकरों ने तेलंगाना के आत्मसम्मान को चुनौती दी थी.

KCR ने आरोप लगाया कि हमारे चार विधायकों को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत देने की पेशकश की थी. उन्होंने कहा कि मैं आज ये इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मेरे विधायकों इस प्रयास के खिलाफ आवाज उठाई है. मैं आपको साफ कर देना चाहता हूं कि वो सिर्फ तेलंगाना को हड़पना चाहते हैं.. मैंने किसानों से कह रहा हूं , जब हम वोट करें तो हमे सतर्क और सावधान रहना है. हमे बताना है कि हमे कोई रिश्वत देकर बहला नहीं सकता है.

गौरतलब है कि दो दिन पहले TRS पार्टी के 4 विधायकों को ‘खरीदने’ की कोशिश का आरोप लगा था. इस मामले में 3 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी. शनिवार को तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

टीआरएस का कहना है कि बीजेपी से जुड़े तीन लोग दिल्ली से यहां आए और हमारे विधायकों को खरीदने के लिए 50-50 करोड़ रुपए का ऑफर दिया. इतना ही नहीं, डील कराने वाले को 100 करोड़ का ऑफर दिया था. हालांकि, विधायक किसी के झांसे में नहीं आए.