• 04/11/2023

ईडी के दावे पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- गारंटी मोदी दे रहे हैं और सरकार को बदनाम करने की सुपारी शाह ने ली है

ईडी के दावे पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- गारंटी मोदी दे रहे हैं और सरकार को बदनाम करने की सुपारी शाह ने ली है

Follow us on Google News

ईडी की प्रेस विज्ञप्ति को ‘नया कारनामा’ बताते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि दिन में भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गारंटी देते हैं और शाम को केंद्रीय गृहमंत्री सरकार को बदनाम करने की ली हुई सुपारी के तहत ईडी का बयान जारी करवाते हैं।

उन्होंने कहा है कि अमित शाह के इशारे पर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्य मंत्री की छवि खराब करने का यह निम्न स्तरीय हथकण्डा अपनाया गया हैं। चुनाव मे कांग्रेस पार्टी से सीधा मुकाबला नहीं कर पाने से हताश भाजपा नें ईडी को आगे कर दिया। उन्होंने कहा है कि यह हास्यास्पद है कि जो सरकार महादेव ऐप के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर रही थी, ईडी उसी सरकार पर संरक्षण का आरोप लगा रही है।

उन्होंने कहा है कि बिना किसी तथ्य और प्रमाण के रह चलते किसी के भी बोलने मात्र से जाँच एजेंसी नें बयान जारी करके मुख्यमंत्री की छवि खराब करने की जो जल्दबाजी दिखाई है उसमे भाजपा का चुनावी गणित साफ दिख रहा है।

बैज ने कहा है कि पिछले कुछ महीनो से छत्तीसगढ़ सहित कांग्रेस शासित राज्यों मे की गयी कार्यवाहियो नें इस केंद्रीय जाँच एजेंसी की साख को केंद्र की चाटुकार थानेदार की बन गयी हैं जिसे क़ानून संविधान नियम कायदो की कोई परवाह नहीं। कांग्रेस पार्टी इस प्रकार के षड्यंत्रो से डरने और घबराने वाली नहीं भाजपा और ईडी के नापाक गठबंधन को कांग्रेस चुनाव मे जनता के बीच ले कर जाएगी।

ईडी के षड्यंत्रो के बाद ताली पीटने वाले रमन सिंह के नान घोटाले चिट फंड घोटाला की जाँच ईडी कब करेंगी रमन सिंह नें छत्तीसगढ़ की जनता के हक के पैसे को चिट फंड कम्पनियो से लुटवाया था इसकी जाँच से ईडी क्यों भाग रही है। ईडी की जांच तो उनके मंत्री रहे अजय चंद्राकर के ख़िलाफ़ भी लंबित है, ईडी उसकी भी जांच कर ले।