• 09/03/2023

CM भूपेश के बयान पर सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ की तीखी प्रतिक्रिया, कहा- मुख्यमंत्री का बयान अपने ही प्रशासन की अक्षमता को दिखाने वाला

CM भूपेश के बयान पर सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ की तीखी प्रतिक्रिया, कहा- मुख्यमंत्री का बयान अपने ही प्रशासन की अक्षमता को दिखाने वाला

Follow us on Google News

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर दिए गए बयान पर सर्व विभाग संविदा कर्मचारी महासंघ का की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। संविदा कर्मचारी महासंघ ने बयान जारी कर कहा है कि मुख्यमंत्री का यह बयान टालने वाला और इच्छाशक्ति की कमी को दिखाने वाला है।

संघ द्वारा आगे कहा गया कि मुख्यमंत्री द्वारा 22 विभागों से जानकारी नहीं मिलना बताया गया जो कि अपने ही प्रशासनिक अधिकारियों की प्रशासनिक अक्षमता को प्रदर्शित करने जैसा है। लगातार लगभग हर विधानसभा सत्र मे अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण से सम्बंधित प्रश्न उठता रहा है और हर बार मुख्यमंत्री और मंत्रियों के द्वारा सिर्फ जानकारी नहीं मिलना बताया गया है। जबकि शासन के सबसे बड़े विभागों में आने वाले स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग, क़ृषि विभाग, वन विभाग, कौशल विभाग एवं अन्य ऐसे सभी विभाग जिनमें अनियमित संविदा कर्मचारियों की संख्या ज्यादा है, के द्वारा शासन को पहले ही जानकारी भेजी जा चुकी है।

संविदा कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री से नियमितीकरण के कार्यों में संलग्न ऐसे अधिकारियों के ऊपर कार्रवाई करने की मांग की है जिन्होंने अभी तक जानकारी नहीं भेजी है। जिसकी वजह से मुख्यमंत्री को नियमितीकरण का फैसला लेने में देरी हो रही है।

Also Read: नियमितीकरण को लेकर बड़ा अपडेट, तो इस वजह से बजट में नहीं हुई घोषणा, सीएम भूपेश ने दिलाया भरोसा बताया अनियमित कर्मचारियों की मांग पर कब लेंगे निर्णय