• 21/12/2023

Corona: मास्क और सेनिटाइजर का दौर फिर लौटेगा! कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई टेंशन, इस राज्य में 300 नए केस, 6 की मौत

Corona: मास्क और सेनिटाइजर का दौर फिर लौटेगा! कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई टेंशन, इस राज्य में 300 नए केस, 6 की मौत

Follow us on Google News

देश में कोरोना संक्रमण के मामले अब फिर से बढ़ने लगे हैं। देश में सबसे ज्यादा कोरोना के केस केरल से आ रहे हैं। यहां 300 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 3 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई। इसके साथ ही देश में कोविड-19 के एक्टिव मामले बढ़कर 2669 हो गया है। केरल के अलावा देश के अन्य राज्यों में भी कोरोना के मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 358 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें अकेले केरल में 300 नए केस हैं। केरल के अलावा कर्नाटक में 13, तमिलनाडु में 12, गुजरात में 11, महाराष्ट्र में 10, तेलंगाना में 5, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पुडुचेरी में 2, असम, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और आंध्र प्रदेश में 1-1 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में कोविड से 6 लोगों की जान गई। जिसमें केरल में 3, कर्नाटक में 2 और पंजाब में 1 की मौत हुई है।

बताया जा रहा है कि कोरोना के जो भी मामले सामने आए हैं, उनमें ओमिक्रॉन वेरिएंट के सब-वेरिएंट JN.1 से जुड़े हुए हैं। बुधवार को सब-वेरिएंट JN.1 के 21 नए मामले सामने आए थे।

तेजी से कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर एक बार फिर लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाने, सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।