• 12/04/2023

CG के छात्रावासों में कोरोना का कहर, इन दो जिलों में 35 छात्र-छात्राएं संक्रमित, मचा हड़कंप

CG के छात्रावासों में कोरोना का कहर, इन दो जिलों में 35 छात्र-छात्राएं संक्रमित, मचा हड़कंप

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश के बीजापुर और सूरजपुर जिले में स्थित छात्रावासों में रहने वाले छात्र और छात्राओं को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है। बीजापुर जिले में 18 छात्र और सूरजपुर जिले में 17  छात्राएं संक्रिमित हुई हैं।

बीजापुर के भैरमगढ़ बालक आश्रम हिंगुम और छोटेपल्ली के बालक आश्रम में रहने वाले 18 छात्रा कोरोना पॉजीटिव पाए गए। दोनों आश्रम में सर्दी खांसी की शिकायत के बाद सभी का टेस्ट कराया गया। जिसमें 18 बच्चों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई। सभी छात्रों को आश्रम के अलग कमरों में क्वारंटाइन किया गया है।

Also Read: 4 की मौत: मिलिट्री स्टेशन में अंधाधुंध फायरिंग, 4 की मौत, सेना ने इलाके को घेरा

वहीं सूरजपुर जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास में रहने वाली 17 छात्राएं भी कोरोना पॉजीटिव पाई गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यहां छात्राओं की जांच की। रिपोर्ट में छात्राएं संक्रमित पाई गई। सभी का इलाज जारी है।

आपको बता दें बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 264 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 727 हो गई है।

गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मंगलवार को मुख्यमंत्री ने हाईलेवल मीटिंग लेकर दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ मुख्यमंत्री ने चीफ सेक्रेटरी को सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी और सीएमएचओ सहित अन्य अधिकारियों की तुंरत बैठक लेने के भी निर्देश दिए थे। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए पूरे प्रदेश की मौजूदा स्थिति सुरक्षा, बचाव और उपचार संबंधी जानकारी ली। इस बैठक के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जिलों के लिए बचाव और रोकथाम संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए हैं।