• 14/10/2023

छत्तीसगढ़ में भी चुनाव की तारीखों में हो सकता है बदलाव, इस वजह से आयोग के सामने उठी मांग

छत्तीसगढ़ में भी चुनाव की तारीखों में हो सकता है बदलाव, इस वजह से आयोग के सामने उठी मांग

Follow us on Google News

राजस्थान की तरह ही छत्तीसगढ़ में भी विधानसभा चुनाव की तारीखों में बदलाव हो सकता है। प्रदेश में दूसरे चरण की वोटिंग की तारीख में बदलाव करने की मांग उठी है। दरअसल छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण में 20 विधानसभा क्षेत्रों में 7 नवंबर को वोटिंग होना है और दूसरे चरण में  17 नवंबर को 70 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाला जाना है।

17 नवंबर से ही छठ महापर्व का भी शुरुआत हो रही है। मतदान की तिथि और छठ त्योहार की तिथि एक होने की वजह से ये मांग उठ रही है। छठ में महिलाएं उपवास रहती हैं। छत्तीसगढ़ छठ आयोजन समिति के साथ ही भाजपा ने भी मतदान की तिथि में बदलाव की मांग की है। 17 नवंबर को महिलाओं की वोटिंग को लेकर संशय जताते हुए चुनाव आयोग से दूसरे चरण की तिथि बदलने की मांग की है। अगर महिलाएं वोटिंग में शामिल नहीं हो पाएंगी तो मतदान के प्रतिशत में फर्क पड़ेगा।

आपको बता दें राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान की तिथि आयोग ने मुकर्रर की थी लेकिन एकादशी होने की वजह से इस दिन बड़ी संख्या में शादी-ब्याह का आयोजन होता है। जिसके मद्देनजर सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से मतदान की तारीख में बदलाव की मांग की थी। जिस पर आयोग ने राजस्थान में मतदान की तारीख में बदलाव कर दिया था।

लिहाजा माना जा रहा है कि राजस्थान की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी आयोग चुनाव की तारीख में बदलाव कर सकता है। अगर ऐसा हुआ तो छत्तीसगढ़ के साथ ही मध्य प्रदेश में भी मतदान की तारीख में बदलाव हो सकता है। मध्य प्रदेश में भी 17 अक्टूबर को मतदान होना है।