• 25/04/2024

अब 20 रुपए में मिलेगा मसाला डोसा और छोले भटूरे, जानिए कहां?

अब 20 रुपए में मिलेगा मसाला डोसा और छोले भटूरे, जानिए कहां?

Follow us on Google News

जब भी हम ट्रेन में सफर करते हैं तो प्लेटफॉर्म से कुछ भी खरीदने से परहेज करते हैं, क्योंकि खाना काफी महंगा होता है। लेकिन अगर आपको 20 रुपए में मसाला डोसा से लेकर छोले भटूरे और थाली तक मिल जाए तो आपका दिल भी खुशी से झूम उठेगा। जी हां भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए इकोनॉमी मील शुरू किया है। यानी यात्रियों को 20 रुपये में खाना दिया जा रहा है

योजना के बारे में जानिए

भारतीय रेलवे की तरफ से यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा की घोषणा की गई है। अब ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री बेहद कम पैसे में ही भरपेट खाना खा सकते हैं। भारतीय रेलवे की इस नई योजना के तहत सिर्फ 20 रुपये और 50 रुपये में खाने के पैकेट यात्रियों के लिए उपलब्ध कराएगा। इंडियन रेल नेटवर्क काफी बड़ा है, जिसमें लंबी दूरी तक लोग यात्रा करते हैं।

350 ग्राम का होगा खाने का पैकेट

ट्रेन में यात्रा करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए यह योजना फायदेमंद है। खाने का पैकेट 350 ग्राम का होगा, जिसमें अलग-अलग व्यंजन होंगे। दक्षिण से लेकर उत्तर तक के यात्रियों के लिए इसमें विशेष खाने का इंतजाम है।

किन-किन स्टेशनों पर सुविधा

हैदराबाद, विजयवाड़ा, गुंताकल, तिरुपति, राजमुंदरी, विक्राबाद, पकाला, नांदयाल, पूर्णा, औरंगाबाद रेलवे स्टेशनों पर ये सस्ते मील मिल रहे हैं।  इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर जनरल 2nd Class कोच के नजदीक बनाए गए काउंटर्स पर पानी की भी व्यवस्था की गई है।

बता दें कि पिछले साल लगभग 51 स्टेशनों पर इस सेवा का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था।  उस सफलता के आधार पर, रेलवे ने कार्यक्रम का काफी विस्तार किया है। अब 100 से अधिक स्टेशनों पर काउंटर चालू हो गए हैं और कुल मिलाकर लगभग 150 काउंटर हैं।  निकट भविष्य में और अधिक स्टेशनों को शामिल करते हुए इस पहल को और आगे बढ़ाने की योजना है।