• 15/02/2023

ED Breaking: CG में ईडी की कार्रवाई जारी, अब यहां दी दबिश, खंगाले जा रहे हैं दस्तावेज

ED Breaking: CG में ईडी की कार्रवाई जारी, अब यहां दी दबिश, खंगाले जा रहे हैं दस्तावेज

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में कोल परिवहन घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई जारी है। ED की टीम ने एक बार फिर कोरबा जिले में दबिश दी है। ईडी की टीम बुधवार को माइनिंग विभाग के दफ्तर में दबिश दी और कार्यालय की फाइलें खंगाली जा रही है। यह तीसरा मौका है जब ईडी की टीम कोरबा में दबिश दी।

आपको बता दें छत्तीसगढ़ में 11 अक्टूबर से लगातार ईडी की कार्रवाई जारी है। ईडी ने कोल लेवी घाटाले का पर्दाफाश किया था। इस मामले में ईडी की टीम आईएएस सहित कई अधिकारियों और कोयला के कारोबार से जुड़े कारोबारियों के अलावा जमीन कारोबारी को भी गिरफ्तार कर चुकी है। सभी आरोपी अभी जेल में हैं।

ईडी के छापे को लेकर सूबे की सियासी फिजा भी गरमाई हुई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी पर अधिकारियों और कारोबारियों को प्रताड़ित करने का आरोप लगा चुके हैं।