• 20/02/2023

कांग्रेस नेताओं पर ED के छापे से CG की सियासत गरमाई, कांग्रेस ने BJP पर लगाया आरोप, कहा- राष्ट्रीय अधिवेशन को डिस्टर्ब करने की कोशिश, हम डरेंगे नहीं

कांग्रेस नेताओं पर ED के छापे से CG की सियासत गरमाई, कांग्रेस ने BJP पर लगाया आरोप, कहा- राष्ट्रीय अधिवेशन को डिस्टर्ब करने की कोशिश, हम डरेंगे नहीं

Follow us on Google News

राजधानी रायपुर में कांग्रेस के 85 वें राष्ट्रीय अधिवेशन के ठीक पहले छत्तीसगढ़ में विधायक सहित कांग्रेस के आधा दर्जन से ज्यादा बड़े नेताओं के यहां ईडी के छापे से सूबे की सियासत गरमा गई है। छापे को लेकर कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। कांग्रेस ने छापे को राजनीति प्रेरित बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर डिस्टर्ब करने के लिए ईडी से छापा मरवाया गया है।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस के 85वें अधिवेशन छत्तीसगढ़ में हो रहा है उसे लेकर भारतीय जनता पार्टी घबराई हुई है। कांग्रेस के अधिवेशन को डिस्टर्ब करने के लिए जैसे कि आशंका थी ईडी को आगे कर दिया था। भारतीय जनता पार्टी जब राजनैतिक मुकाबला नहीं कर पाती ईडी और सीबीआई जैसी केंद्रीय संस्थाओं का दुरुपयोग करती है।

सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ में कांग्रेस के अधिवेशन पर देश दुनिया की निगाहें टिकी हुई है। कांग्रेस के अधिवेशन से भारतीय जनता पार्टी के साख पूरी तरीके से समाप्त होने का भय सता रहा है। इसलिए भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस नेताओं के यहां छापा मरवा के कांग्रेस के अधिवेशन को डिस्टर्ब करना चाहती है। हम डरेंगे नहीं, हम झुकेंगे नहीं। हमारा यह अधिवेशन और शानदार तरीके से संपन्न होगा। हम भारतीय जनता पार्टी के इस आतातायी चरित्र का डटकर सामना करेंगे। नरेन्द्र मोदी जब-जब डरते हैं तब-तब ईडी सीबीआई को आगे करते हैं।

इन नेताओं के यहां ED का छापा

आपको बता दें सोमवार सुबह ईडी की टीम ने कांग्रेस के आधा दर्जन से ज्यादा बड़े नेताओं के यहां छापामार कार्रवाई की है। इनमें भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव, पीसीसी कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, महामंत्री गिरीश देवांगन, प्रवक्ता आरपी सिंह, विनोद तिवारी, श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल सहित कई नेताओं के यहां ईडी की कार्रवाई जारी है।

इसे भी पढ़ें: ED BREAKING: CG में कांग्रेस विधायक, पीसीसी कोषाध्यक्ष समेत आधा दर्जन से ज्यादा नेताओं के यहां ED का छापा