• 11/04/2023

बिरनपुर हिंसा में मारे गए युवक के परिजन को मिलेगी सरकारी नौकरी, 10 लाख की आर्थिक सहायता के साथ ही CM भूपेश ने किया जांच का ऐलान

बिरनपुर हिंसा में मारे गए युवक के परिजन को मिलेगी सरकारी नौकरी, 10 लाख की आर्थिक सहायता के साथ ही CM भूपेश ने किया जांच का ऐलान

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में हुई सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए युवक भुनेश्वर साहू के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इसके साथ ही सरकार पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी देगी।  मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी घोषणा की है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पदाधिकारियों ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाक़ात की। मामले में मुख्यमंत्री ने कमिश्नर के नेतृत्व में उच्च स्तरीय प्रशासकीय जांच के सात ही एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश वासियों से शांति और सद्भाव बनाए रखने कीअपील की है।

Also Read: CG सांप्रदायिक हिंसा: बिरनपुर गांव में 2 और शव मिले, हत्या की आशंका.. हिंसा में अब तक 3 की मौत! इलाके में भारी तनाव

ये है मामला

आपको बता दें बीते शनिवार को साजा थाना क्षेत्र के बिरनपुर गांव में दो बच्चे के बीच हुए विवाद के बाद सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया था। जिसमें 22 वर्षीय युवक भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई थी। तनाव के बाद इलाके में आसपास के जिलों से पुलिस बल को मंगाकर तैनात किया गया था।

इस बीच विश्व हिन्दू परिषद ने सोमवार को छत्तीसगढ़ बंद कराया। जिसे साहू समाज के साथ ही बीजेपी ने भी अपना समर्थन दिया था। बंद के दौरान बिरनपुर गांव में उपद्रवी भीड़ ने एक घर में आग लगा दी थी। वहीं पीड़ित परिवार से कार्यकर्ताओं के साथ मिलने पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया था। फिलहाल इलाके में अभी भी भारी तनाव की स्थिति है।

इस सांप्रदायिक हिंसा के पीछे बताया जा रहा है कि 6-7 महीने के भीतर गांव की कुछ हिन्दू लड़कियां से गांव के मुस्लिम लड़कों ने शादी की थी। जिसके बाद से इलाके में तनाव का माहौल था। इसी बीच शनिवार को दो बच्चों के बीच हुए विवाद में बड़े भी कूद गए और एक युवक की हत्या कर दी गई।

Also Read: TI की हुई शाही विदाई.. और जब ज्वाइन करने पहुंचे तो IG ने थमा दिया सस्पेंशन ऑर्डर, ये है मामला