• 24/11/2023

मिडिल-ईस्ट में गायब हो रहे विमानों के सिग्नल, साजिश या फिर और कुछ?

मिडिल-ईस्ट में गायब हो रहे विमानों के सिग्नल, साजिश या फिर और कुछ?

Follow us on Google News

भारतीय विमान खाड़ी देशों में जाकर रास्ता भटक जा रहे हैं। मिडिल ईस्‍ट के ऊपर से उड़ान भरने के दौरान यात्री विमान का जीपीएस सिग्नल गायब हो जा रहा है। नागरिक उड्डयन निदेशालय ने बड़े खतरे को भांपते हुए भारतीय एयरलाइंसों के लिए एडवायजरी जारी की है। जिसमें खतरे के बारे में बताते हुए एयरलाइंस को सचेत किया गया है।

DGCA द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया, “एविएशन इंडस्ट्री इन दिनों एक अनिश्चितता से गुजर रही है। नया खतरा देखा जा रहा है क्योंकि ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम जाम हो जा रहा है या फिर सिग्नल खो जाते हैं।”

हाल के दिनों में मध्य पूर्व में हवाई क्षेत्र पर जीएनएसएस हस्तक्षेप की बढ़ती रिपोर्ट पर ध्यान देती है और नेविगेशन सिस्टम के जाम होने से निपटने के लिए आकस्मिक उपायों के विकास का आह्वान करती है। डीजीसीए ने खतरे की निगरानी और विश्लेषण नेटवर्क बनाने की भी मांग की है।

बिना अनुमति ईरानी सीमा में पहुंच गया था विमान

सितंबर के आखिर में ईरान के करीब कई कॉमर्शियल फ्लाइट्स के अपने नेविगेशन सिस्टम के ब्लाइंड मोड में जाने के कारण राह भटककर दूसरी तरफ चले जाने की घटनाएं हुई थीं। इस दौरान एक विमान बिना अनुमति ईरान के एयरस्पेस में उड़ान भरने लगा था, जिससे उसे मिसाइल से निशाना बनाए जाने का खतरा पैदा हो गया था। प्रोफेशनल पायलटों, फ्लाइट डिस्पेचर्स, शेड्यूलर्स और कंट्रोलर्स के समूह OpSGroup ने इस स्थिति को बेहद खतरनाक बताया है। इन सभी का आकलन है कि कुछ खास जगह पर विमान के नेविगेशन सिस्टम को Spoofed GPS Signal के जरिये भ्रमित किया जा रहा है।