• 25/11/2023

लड़ाकू विमान तेजस के को-पायलट बने पीएम मोदी, भरी उड़ान, कहा- हम विश्व में किसी से कम नहीं

लड़ाकू विमान तेजस के को-पायलट बने पीएम मोदी, भरी उड़ान, कहा- हम विश्व में किसी से कम नहीं

Follow us on Google News

पीएम मोदी आज कर्नाटक के दौरे पर हैं। वे हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड पहुंचे। यहां उन्होंने कंपनी की समीक्षा की और तेजस जेट की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने देश में निर्मित लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट में तस्वीरों को साझा करते हुए कहा, “मैं आज तेजस में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं। भारतीय वायुसेना, DRDO और HAL के साथ ही समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।”

आपको बता दें तेजस दो सीटर वाला हल्का लड़ाकू विमान है। जिसे हिन्दुस्तान एयरोनॉटिकल लिमिटेड द्वारा बनाया गया है। इसकी खूबियों के चलते कई देशों ने इसे खरीदने में अपनी रुचि दिखाई है।