• 10/02/2023

HC BREAKING: पलाश चंदेल की याचिका पर दुष्कर्म पीड़िता को नोटिस, हाईकोर्ट ने शासन को दिया ये निर्देश

HC BREAKING: पलाश चंदेल की याचिका पर दुष्कर्म पीड़िता को नोटिस, हाईकोर्ट ने शासन को दिया ये निर्देश

Follow us on Google News

आदिवासी युवती से दुष्कर्म के मामले में नेता प्रतिपक्ष के बेटे पलाश चंदेल द्वारा दायर की गई याचिका पर शुक्रवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने शिकायतकर्ता पीड़ित युवती को नोटिस तामीली कराने का राज्य सरकार को निर्देश दिया है। जिसमें पीड़ित युवती को अगली सुनवाई के पहले न्यायालय में अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है।

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल ने अधिवक्ता हरि अग्रवाल के माध्यम से अपने खिलाफ हुई FIR को निरस्त करने की मांग करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। जिस पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। पलाश चंदेल ने अपनी रिट पिटिशन में कहा है कि युवती ने झूठा आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 24 फरवरी को होगी।

आपको बता दें पलाश चंदेल के खिलाफ एक आदिवासी युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किए जाने की पुलिस में शिकायत की थी। मामले में पुलिस ने पलाश चंदेल के खिलाफ दुष्कर्म का अपराध पंजीबद्ध किया है। मामले में पीड़िता ने अपनी जान का खतरा बताते हुए सीएम भूपेश बघेल से सुरक्षा की मांग की थी। मामले में सीएम भूपेश बघेल ने पीड़िता को सुरक्षा देने के साथ ही आरोपी को जल्दी गिरफ्तार करने के अधिकारियों को निर्देश दिए थे।