• 22/04/2024

कांकेर में शाह की हुंकार- 2 साल में नक्सल मुक्त होगा छत्तीसगढ़, मोदी ने आदिवासियों का रखा ध्यान

कांकेर में शाह की हुंकार- 2 साल में नक्सल मुक्त होगा छत्तीसगढ़, मोदी ने आदिवासियों का रखा ध्यान

Follow us on Google News

दूसरे फेज के चुनाव के लिए प्रचार प्रसार अब अंतिम चरण में है। ऐसे में केंद्रीय नेतृत्व ने छत्तीसगढ़ में पूरी ताकत झोंक दी है। सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह ने कांकेर में एक बड़ी चुनावी सभा की। इस दौरान अमित शाह ने दो साल के अंदर नक्सलवाद को खत्म करने का दावा किया। साथ ही भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा।

राम के नाम से सभा की शुरुआत

अमित शाह ने अपने भाषण में कहा कि मैं सबसे पहले प्रभु श्रीराम के ननिहाल में आया हूं। हम सबने अपने जीवन में 17 तारीख का अनुपम दृश्य देखा। भगवान राम ने 500 साल बाद अपना जन्मदिन भव्यमंदिर में मनाया और सूर्य तिलक के साथ जनता को दर्शन दिया। आपने मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया, तो मोदीजी ने केस जीता, मंदिर भी बनवाया और प्राणप्रतिष्ठा भी किया. कांग्रेस ने प्राणप्रतिष्ठा का न्यौता ठुकराया। उनको जो करना है करने दो हम नहीं डरते हैं।हम काशीनाथ कॉरिडोर, केदारनाथ बद्रीनाथ और सोमनाथ मंदिर सोने का बनवा रहे हैं।

मोदी के पास 25 साल का एजेंडा

अमित शाह ने कहा कि मोदी जी के पास दस साल का ट्रैक रिकॉर्ड है और 25 साल का एजेंडा भी है। मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि चार पीढ़ियों ने आपकी पार्टी ने राज किया लेकिन गरीबों के लिए क्या किया। अमित शाह ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने पांच साल में ना बोनस दिया, ना धान खरीदा, ना महतारी वंदन का पैसा दिया, गरीब को घर नहीं दिया, हर गरीब को पांच किलो चावल मुफ्त नहीं दिया।

अमित शाह ने नक्सलवाद पर गरजते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में नक्सलवाद पर नकेल नहीं कसी जा सकी। लेकिन मौजूदा समय में बीजेपी की नई सरकार ने नक्सलियों से निपटने के लिए नया प्लान तैयार किया। सीएम विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा ने पद संभालते ही चार महीनों में ही 90 से ज्यादा नक्सलियों का सफाया हो चुका है। केंद्र में यदि तीसरी बार मोदी जी की सरकार आई तो दो साल के अंदर छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा।