• 22/04/2024

Big Breaking: देश में BJP का खाता खुला, ये उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीते

Big Breaking: देश में BJP का खाता खुला, ये उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीते

Follow us on Google News

देश में लोकसभ चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान हो गया है। 6 चरणों के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है। इन सबके बीच बीजेपी के लिए अच्छी खबर है। 4 जून को परिणाम आने से पहले ही पार्टी का खाता खुल गया है। सूरत लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

कांग्रेस उम्मीदवार निलेश कुम्भानी का नामांकन रद्द होने के बाद BSP प्रत्याशी प्यारेलाल भारती सहित 8 अन्य निर्दलियों ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया था। जिसके बाद चुनावी मैदान में बीजेपी प्रत्याशी के अलावा कोई और उम्मीदवार नहीं बचा था। ऐसे में बीजेपी प्रत्याशी मुकेश दलाल का निर्विरोध निर्वाचित होना तय माना जा रहा था।

लोकतंत्र की हत्या- कांग्रेस

इससे पहले गुजरात पीसीसी अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल ने रविवार को आरोप लगाया था कि सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन बीजेपी के ही इशारे पर खारिज कर दिया गया। बीजेपी को चुनाव में हार का अहसास हो गया है। गोहिल ने इस पूरे घटनाक्रम को लोकतंत्र की हत्या करार दिया था।