• 09/01/2023

IND vs NZ: मैच की टिकट दरें तय, स्टूडेंट के लिए बड़ी छूट, टिकट रेट के साथ ही जानिए पूरा शेड्यूल

IND vs NZ: मैच की टिकट दरें तय, स्टूडेंट के लिए बड़ी छूट, टिकट रेट के साथ ही जानिए पूरा शेड्यूल

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में भारत और न्यूजीलैंड के होने वाले अतंर्राष्ट्रीय वन डे क्रिकेट मैच की तैयारियां पूरी हो गई है। 21 जनवरी को दोनों टीमों के बीच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। 19 तारीख को दोनों देशों की टीम रायपुर पहुंच जाएगी और 20 को मैदान पर अभ्यास करेंगी। छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर पूरे शेड्यूल की जानकारी दी। संघ ने बताया कि मैच लिए टिकटों के दाम तय कर दिए गए हैं।

मैच के देखने के लिए आपको 500 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं। इसके लिए अलग-अलग कटैगरी में टिकटों की दर निर्धारित की गई है। सिल्वर के लिए 5000, गोल्ड के लिए 6000, प्लेटिनम के लिए 7500 औऱ कॉर्पोरेट के लिए 10,000 की दर तय की गई है। इसके अलावा ऐसे वर्ग जो मैच देखने के लिए इतनी बड़ी रकम खर्च नहीं कर सकते उनके टिकट के दाम 500, 1000, 1250 और 1500 रुपये रखे गए हैं।

खास बात यह है कि मैच के लिए अलग से स्टूडेंट कोटा रखा गया है। छात्रों के लिए स्टेडियम में अलग से 1500 सीटों को रिजर्व रखा गया है। वहीं टिकट के दाम 300 रुपये रखा गया है। उन्हें पहले आओ और पहले पाओ की तर्ज पर रहेगी।

आपको बता दें 11 जनवरी से ऑनलाइन टिकटें मिलना शुरु हो जाएगी। आप घर बैठे सीधे टिकट बुक कर सकते हैं।