• 09/01/2023

पूर्व राष्ट्रपति के समर्थकों ने संसद, सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति भवन में बोला धावा, की तोड़फोड़, 400 गिरफ्तार

पूर्व राष्ट्रपति के समर्थकों ने संसद, सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति भवन में बोला धावा, की तोड़फोड़, 400 गिरफ्तार

Follow us on Google News

ब्राजील में पूर्व राष्ट्रपति के समर्थक जमकर उत्पात मचा रहे हैं। जायर बोल्सोनारो के सर्मथकों ने चुनावी हार को मानने से इंकार करते हुए देश के संसद, सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति भवन पर धावा बोल दिया है। बोल्सोनारो के समर्थक नव निर्वाचित राष्ट्रपति इऩासियो लूला डा सिल्वा का विरोध कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दंगाइयों ने सेना के सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए संसद भवन, सुप्रीम कोर्ट और प्रेसिडेंट हाउस में तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। सुरक्षा बलों ने कार्रवाई करते हुए प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। बताया जा रहा है कि अब तक 400 दंगाइयों को गिरफ्तार किया जा चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बोल्सोनारो के समर्थकों ने सरकारी हथियार भी लूट लिए हैं।

इस घटना को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चिंता जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “ब्राजीलिया में प्रदर्शनकारियों के सरकारी संस्थानों के खिलाफ दंगे और तोड़फोड़ की खबरों से बेहद चिंतित हूं। लोकतंत्र का सभी को सम्मान करना चाहिए। हम ब्राजील के अधिकारियों को अपना पूरा समर्थन देते हैं।”

आपको बता दें ब्राजील में 31 अक्टूबर 2022 को राष्ट्रपति चुनाव हुए थे। इन चुनावों में लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने बोल्सोनारो को करीब 21 लाख 39 हजार वोटों से हरा दिया था। पिछले सप्ताह 1 जनवरी को सिल्वा ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। इसके बाद ही बोल्सोनारो समर्थकों ने सरकारी इमारतों पर हमला बोल दिया। बोल्सोनारो के समर्थकों ने सिल्वा को राष्ट्रपति मानने से इनकार कर दिया है।