• 08/03/2024

Video: PM मोदी ने जया किशोरी का ले लिया इंटरव्यू, पूछा कुछ ऐसा कि लगने लगे ठहाके

Video: PM मोदी ने जया किशोरी का ले लिया इंटरव्यू, पूछा कुछ ऐसा कि लगने लगे ठहाके

Follow us on Google News

केन्द्र की मोदी सरकार को दस साल पूरा होने जा रहा है। मोदी 2.0 खत्म होने के लिए महज दो महीने और बचे हैं। इन दस सालों में पीएम मोदी चुनिंदा मीडिया घरानों को ही अपना इक्का या दुक्का इंटरव्यू ही दिए होंगे। लेकिन शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी मोटीवेशनल स्पीकर और कथा वाचक जया किशोरी का इंटरव्यू ले लिए। इस दौरान पीएम ने कुछ ऐसे सवाल पूछे की तालियों के साथ ठहाके भी लगने लगे।

दरअसल नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहला राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार (नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड) प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने जया किशोरी को भी सम्मानित किया गया। जया किशोरी को बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज का अवॉर्ड दिया गया। अवॉर्ड दिए जाने के दौरान पीएम मोदी के साथ उनकी बातचीत हुई। पीएम मोदी ने उनसे कई सवाल भी पूछे, जिनका उन्होंने जवाब दिया।  उनकी मजेदार बातचीत का वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है।

इसे भी पढ़ें: सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ उछाल, खरीदने से पहले यहां चेक कर लें रेट….

जया किशोरी भारत मंडपम में स्टेज पर गईं तो पीएम मोदी ने उनसे पूछा, “जया जी, आपने लोगों में अध्यात्म की दुनिया की तरफ बड़े ही आधुनिक तरीके से रुचि फैलाई है। अपने बारे में कुछ बताइए।” इस पर जया किशोरी कहती हैं, “मैं कथाकार हूं। श्रीमद् भागवतम करती हूं। गीता जी के ऊपर बातें करती हूं। क्योंकि मेरा बचपन इन्हीं चीजों से गुजरा है। जो बदलाव मुझमें आया है.. चाहें शांति, सुकून खुशी, हर चीज को लेकर, इसी से आया है।” वे कहती हैं, “हमारी सोच है कि भगवान से जुड़ना तो बुढ़ापे का काम है… लेकिन मुझे लगता है कि ये सबसे गलत सोच है। क्योंकि सबसे ज्यादा अध्यात्म की जरूरत युवाओं को है। अगर मैं मटेरियलिस्टिक (भौतिकवादी) लाइफ से साथ आध्यात्मिक जीवन जी सकती हूं तो मुझे लगता है कि हर युवा जी सकता है।”

जया किशोरी के बातें सुनने के बाद पीएम मोदी कहते हैं, “लोगों को डर लगता है कि अध्यात्म का मतलब झोला लेके चले जाना है। तो आप उनको रास्ता बताइए न।” पीएम मोदी की बात सुनकर जया किशोरी सहित हॉल में मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं।

पीएम को जवाब देते हुए जया किशोरी कहती हैं, “सर, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि सबसे बड़ा आध्यात्मिक ज्ञान है श्रीमद भागवत गीता। वो एक ऐसे व्यक्ति को सुनाई जा रही है- अर्जुन को, जो आगे जाकर राजा बनने वाले हैं। राजा से ज्यादा ऐश्वर्य किसे के पास नहीं होता है। गीता में भगवान श्री कृष्ण ने एक बार भी नहीं कहा कि राज छोड़ दो। बस यही कहा कि अपना धर्म पूरा करो जहां भी हो।”

देखिए वीडियो