• 28/02/2024

Big Breaking: 12 यात्रियों पर चढ़ी ट्रेन, 2 की मौत, 10 घायल

Big Breaking: 12 यात्रियों पर चढ़ी ट्रेन, 2 की मौत, 10 घायल

Follow us on Google News

झारखंड से दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है। जामताड़ा और विद्यासागर स्टेशन के बीच दर्जन भर से ज्यादा लोग ट्रेन की चपेट में आ गए। इस दर्दनाक घटना में अब तक 2 लोगों के शव बरामद हुए हैं। अंधेरा होने की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या अभी सामने नहीं आ पाई है। इस वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में भी दिक्कतें सामने आ रही है।

जानकारी के मुताबिकडाउन लाइन से बेंगलुरु-यशवंतपुर एक्सप्रेस गुजर रही थी। यहां लाइन के किनारे डाली गई गिट्टी का डस्ट उड़ रहा था। जिससे लोको पायलट को ट्रेन में आग लगने की वजह  से धुआं निकलने का अंदेशा हुआ। ट्रेन रोकते ही यात्री भी नीचे उतर गए। इसी दौरान अप लाइन में ईएमयू ट्रेन आ गई, जिसकी चपेट में कई यात्री आ गए।

रेल हादसे पर पीएम मोदी दुख जताया हैय़ उन्होंने कहा कि झारखंड के जामताड़ा में हादसे की खबर सुनकर पीड़ा हुई। जिन लोगों ने अपनों को खोया है उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। घायल लोग जल्द ठीक हों ऐसी कामना करता हूं।

उधर इस हादसे को लेकर रेलवे का भी बयान सामने आया है। रेलवे ने आग लगने की आशंका वाली बात नहीं कही है। रेलवे ने कहा कि ट्रेन नंबर 12254 अलार्म चेन खींचने की वजह से रुकी हुई थी। तब ही दो लोग ट्रैक पर आ गए जिनको MEMU ट्रेन ने कुचल दिया। रेलवे का कहना है कि मारे जाने वाले ट्रेन के यात्री नहीं थे। इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यों की कमेटी बना दी गई है।

मामले पर जामताड़ा के डिप्टी कमिश्नर का बयान आया है। उन्होंने कहा, “जामताड़ा में कालाझरिया रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन यात्रियों पर चढ़ गई। कुछ लोगों की मौत की सूचना है। कितने लोगों की जान गई है ये बाद में कंफर्म हो पाएगा। मौके पर मेडिकल टीम और एम्बुलेंस पहुंच चुकी है।”