• 29/02/2024

BJP काटेगी 80 सांसदों की टिकट! दोबारा नहीं देना चाहती मौका, इन पर ज्यादा मंडरा रहा खतरा

BJP काटेगी 80 सांसदों की टिकट! दोबारा नहीं देना चाहती मौका, इन पर ज्यादा मंडरा रहा खतरा

Follow us on Google News

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी कैंडिडेट की पहली लिस्ट आने वाली है। इस लिस्ट में पीएम मोदी, अमित शाह सहित कुछ बड़े नाम होंगे। इसके अलावा ऐसे सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाएंगे, जिन पर पार्टी को कभी जीत नहीं मिली या फिर पिछले चुनावों में हार का सामना करना पड़ा। ऐसी सीटों पर उम्मीदवार घोषित करने के पीछे मकसद है कि उऩ्हें प्रचार के लिए पर्याप्त समय मिल सके। इन सबके बीच खबर है कि पार्टी 70 से 80 मौजूदा सांसदों के टिकट पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। पार्टी इन सांसदों के कामकाज की समीक्षा के साथ ही उनके जीतने की संभावना की तलाश कर रही है।

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की गुरूवार को मीटिंग होने वाली है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। इस बैठक में मंथन के बाद पहली सूची जारी होगी। बताया जा रहा है कि पहली सूची में 100 से ज्यादा नाम होंगे।

जानकारी के मुताबिक पीर्टी के शीर्षस्थ नेताओं ने अब तक मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, तेलंगाना के साथ ही कुछ अन्य राज्यों के नेताओं के साथ मीटिंग कर चुकी है। इस मीटिंग में राज्यों के नेताओं के साथ मंथन किया गया कि कहां कंडिडेट को रिपीट नहीं किया जाए और किन-किन नए उम्मीदवारों को टिकट दिया जा सकता है।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक राज्यों से हर सीट पर तीन-तीन कैंडिडेट्स के नाम भेजे गए हैं। अब इन नामों पर केन्द्रीय चुनाव समिति में मंथन होगा। इसके बाद ही उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जाएगी।

जो जानकारी निकल कर आ रही है उसके मुताबिक तकरीबन 70 से 80 सांसद ऐसे हैं, जिन्हें पार्टी फिर से चुनाव लड़ने का मौका नहीं देगी यानि कि इनकी टिकट काटी जाएगी। इऩ सांसदों में कई की उम्र 70 वर्ष पार कर चुकी है। वहीं कुछ सांसद ऐसे हैं जिनके रिपोर्ट कार्ड अच्छे नहीं हैं।

बताया जा रहा है कि जिन सांसदों को हाल ही में पार्टी ने विधानसभा चुनाव में उतारा था, उन्हें लोकसभा चुनाव में मौका नहीं मिलेगा। उनके स्थान पर नए चेहरों को पार्टी चुनावी मैदान में उतारेगी।

जिन नेताओं की पार्टी टिकट काट सकती है उनमें यूपी में रीता बहुगुणा जोशी, संतोष गंगवार का नाम प्रमुख है। इनके अलावा और कई नेताओं के टिकट कट सकते हैं, जिनकी उम्र 70 होने वाली है या फिर पार कर चुकी है। उसके अलावा कुछ ऐसे सांसदों  की भी टिकट कट सकती है, जो लगातार एक ही सीट से सांसद चुने  जा रहे हैं। पार्टी एंटी इनकम्बेंसी से बचने के लिए उनकी जगह नए चेहरे को उतारेगी।