• 02/10/2023

बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की सभी 69 और राजस्थान की 54 सीटों पर नाम किया तय, ये हैं संभावित प्रत्याशी

बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की सभी 69 और राजस्थान की 54 सीटों पर नाम किया तय, ये हैं संभावित प्रत्याशी

Follow us on Google News

बीजेपी केन्द्रीय चुनाव समिति ने छत्तीसगढ़ की बाकी बची 69 सीटों और राजस्थान की 54 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है। रविवार देर रात तक हुई केन्द्रीय चुनाव समिति ने दोनों राज्यों के नेताओं के साथ अलग-अलग बैठक की। जिसमें सभी सीटों में उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक दोनों ही राज्यों में एमपी फॉर्मूल के तहत सांसदों को भी टिकट देकर चुनाव में उतारा जाएगा।

राजस्थान के लिए केन्द्रीय चुनाव समिति ने 54 उम्मीदवारों पर मुहर लगा दी है। सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश की तर्ज पर 6 सीटों पर पार्टी सांसदों को उतारने जा रही है। जिन सांसदों का नाम सामने आ रहा है उनमें केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, राजसमंद से सांसद दिया कुमारी, अलवर से सांसद बाबा बालकनाथ, चुरु से सांसद राहुल कासवन और जयपुर से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर का नाम है।

उधऱ छत्तीसगढ़ में सभी मौजूदा विधायकों को पार्टी फिर से टिकट दे रही है। राजनांदगांव से डॉ रमन सिंह, भिलाई नगर प्रेम प्रकाश पाण्डेय, रायपुर दक्षिण बृजमोहन अग्रवाल, कुरुद से अजय चंद्राकर, जांजगीर-चांपा से नारायण चंदेल, अकलतरा से सौरभ सिंह, बेलतरा से रजनीश कुमार सिंह, मस्तूरी से कृष्णमूर्ति बांधी, धरसींवा से अनुज शर्मा, बिल्हा से धरमलाल कौशिक, रामपुर से ननकीराम कंवर, मुंगेली से पुन्नूलाल मोहले, आरंग से खुशवंत साहेब, तखतपुर से धऱमजीत सिंह, बसना से संपत अग्रवाल, पामगढ़ से संतोष लहरे, कोंडागांव से लता उसेंडी।

इन सांसदो को भी मिल सकती है टिकट

मध्य प्रदेश फार्मूले के तहत पार्टी यहां भी सांसदों को मैदान में उतारने जा रही है। छत्तीसगढ़ में पार्टी पहले ही 21 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है। इनमें दुर्ग से सांसद विजय बघेल का नाम भी शामिल है। जिन्हें पार्टी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सीट पाटन से टिकट दिया है।

विजय बघेल के अलावा पार्टी केन्द्रीय मंत्री और सरगुजा सांसद रेणुका सिंह, प्रदेश अध्यक्ष और बिलासपुर सांसद अरुण साव, रायपुर सांसद सुनील सोनी, रायगढ़ सांसद गोमती साय, राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय, पूर्व सांसद विष्णु देव साय के नाम संभावित हैं।