• 20/07/2022

महाराष्ट्र सियासी घमासान : सुप्रीम कोर्ट में अब अगली सुनवाई 01 अगस्त को

महाराष्ट्र सियासी घमासान : सुप्रीम कोर्ट में अब अगली सुनवाई 01 अगस्त को

Follow us on Google News

द तथ्य डेस्क। महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच आज उद्धव गुट और सीएम एकनाथ शिंदे गुट की ओर से लगाई गई याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस एनवी रमना की बेंच में सुनवाई खत्म हो गई है। सुनवाई के दौरान बेंच ने कहा कि इन याचिकाओं पर जरूरी हुआ तो कुछ मुद्दे सुनवाई के लिए बड़ी बेंच को भेजा जा सकता है। उद्धव गुट की ओर से कपिल सिब्बल और महाराष्ट्र के सीएम शिंदे की ओर से हरीश साल्वे मामले की पैरवी कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: अचानक ढहा निर्माणाधीन पुलिया, 9 लोग मलबे में दबे


सिब्बल ने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा है तो नई सरकार का शपथ ग्रहण नहीं होना था। इस पर एकनाथ शिंदे गुट की ओर से हरीश साल्वे ने कहा कि लोकतंत्र में लोग जमा हो सकते हैं और प्रधानमंत्री से कह सकते हैं कि सॉरी, अब आप पीएम नहीं रह सकते। साल्वे ने यह भी कहा कि जो लीडर 20 विधायकों का समर्थन भी हासिल नहीं कर सका वो मुख्यमंत्री कैसे बने रह सकता है! दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर जरूरी हुआ तो कुछ मुद्दे बड़ी बेंच को भेजे जा सकते हैं। इस मामले में अब अगली सुनवाई 1 अगस्त को होगी। अगले बुधवार तक सभी पार्टियां अपने मुद्दों की सूची बनाकर कोर्ट में  जमा करें।

इसे भी पढ़ें: जल जीवन मिशन के मुद्दे पर सदन गर्म, सत्ता पक्ष के जवाबों से असंतुष्ट विपक्ष ने किया वॉकआउट

इन मुद्दों पर हो रही थी बहस: 
शिंदे गुट के 16 बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने के मामले के साथ ही डिप्टी स्पीकर, शिवसेना और केंद्र को नोटिस दिया गया था।
केस सुप्रीम कोर्ट में होने के बावजूद राज्यपाल ने फ्लोर टेस्ट कराए जाने का निर्देश दिया था, इसके खिलाफ याचिका दाखिल की गई है। वहीं
सदन में शिवसेना के नए गुट को मान्यता देने के खिलाफ उद्धव गुट की ओर से याचिका दाखिल किया गया है। इसके अलावा एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने का न्यौता देने वाले राज्यपाल के फैसले के खिलाफ उद्धव गुट ने याचिका दाखिल की है। दूसरी ओर महाराष्ट्र का सीएम बनने के बाद से ही एकनाथ शिंदे के मंत्रिमंडल विस्तार कार्यक्रम रूका हुआ है। क्योंकि विधायकों की सदस्यता पर फैसला होने के बाद ही मंत्रिमंडल के विस्तार हो सकती हैं। अगली सुनवाई में विधायकों की सदस्यता पर निर्णय आते ही मंत्रिमंडल का विस्तार का रास्ता भी खुल जाएगा।

इसे भी पढ़ें: महिला दरोगा की पिकअप से कुचलकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार