- 20/09/2022
क्या अमीर क्या गरीब…गुलाब कमरो सबके करीब, युवक के साथ विधायक ने किया जमकर डांस, VIDEO वायरल


मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। भरतपुर सोनहत विधानसभा के विधायक गुलाब कमरो एक बार फिर चर्चा में बने हुए हैं. इन दिनों एक कार्यक्रम में विधायक गुलाब कमरों का एक नया अंदाज देखने को मिला. जिसे देखकर ग्रामीण तो खुश हुए ही, लेकिन सोशल मीडिया पर इनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल, जिले के ग्राम पटपरटोला में विधायक जी जनसंपर्क पर थे. इस दौरान एक युवक वहां जमकर नाच रहा था, जिसके बाद युवक को डांस करते हुए देख विधायक कमरो खुद को रोक नहीं पाए. विधायक ने हाथ में माइक लेकर गाना गाते हुए नाच रहे युवक के साथ जमकर नाचने लगे. विधायक का अनोखा अंदाज देखकर ग्रामीण ताली बजाते रहे. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
क्या अमीर क्या गरीब गुलाब कमरो सबके करीब, युवक के साथ विधायक ने किया जमकर डांस, VIDEO वायरल pic.twitter.com/XEjN4XSO8F
— www.thetathya.com (@ThetathyaC) September 20, 2022
बता दें कि गुलाब कमरो भरतपुर सोनहत से कांग्रेस के विधायक हैं. वे सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भी हैं. विधायक गुलाब कमरो के डांस के वीडियो इससे पहले भी कई बार सोशल मीडिया में वायरल हुए हैं. विधायक गुलाब कमरो जब किसी आयोजन में शरीक होते हैं. वहां अगर छत्तीसगढ़ी गीत बजता है या फिर पारंपरिक वाद्य यंत्र तो वे खुद को रोक नहीं पाते और जमकर थिरकते हैं.
इसे भी पढ़ें: यहां 50 पतियों ने कर दिया अपनी जिंदा पत्नियों का पिंडदान, कारण जानकर हैरान रह जाएंगे आप
इसे भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं? कागज से नहीं बनता आपके जेब में पड़ा 2000-500 का नोट, एक क्लिक में जानिए सब कुछ
इसे भी पढ़ें: 43 की उम्र में 53 शादियां! शख्स ने कहा- मन की शांति और स्थिरता ढूंढ रहा था