• 25/03/2024

मॉस्को आतंकी हमला: 3 आरोपियों ने कबूल किया जुर्म, 130 लोगों की हुई थी मौत

मॉस्को आतंकी हमला: 3 आरोपियों ने कबूल किया जुर्म, 130 लोगों की हुई थी मौत

Follow us on Google News

रूस की राजधानी मॉस्को के कॉन्सर्ट हॉल पर हुए आतंकी हमले में गिरफ्तार आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है. हमले के चार आरोपियों की गिरफ्तारी की गई थी. चारों आंतकियों में से 3 ने अदालत के सामने अपना अपराध कबूल लिया है.

सभी आरोपी ताजिकिस्तान के नागरिक हैं. अदालत ने आदेश दिया कि सभी आरोपियों को 22 मई तक हिरासत में रखा जाए. इस अपराध में अधिकतम आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान है. आरोप तय किए जाने के बाद मिर्जोयेव, रचाबलीजोडा और शम्सीदीन फरीदुनी ने अपराध काबूल कर लिया.

आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ 

खबरों के मुताबिक पुलिस ने पूछताछ के दौरान आरोपियों को प्रताड़ित किया. ऐसे में सुनवाई के दौरान अदालत में पेश हुए तीनों संदिग्धों के चेहरे पर चोट के निशान भी दिखे. सईदाक्रमी रचाबलीजोडा के कान पर पट्टी बंधी हुई थी.

बता दें, इस हमले में 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी, वहीं 100 से ज्यादा लो घायल हुए थे. आतंकियों ने कॉन्सर्ट हॉल में गोलीबारी के साथ आग लगा दी थी. आतंकी हमले के बाद तलाशी अभियान में सुरक्षा बलों को एक टॉयलेट में 28 शव मिले थे, जबकि 10 से ज्यादा शव सीढ़ियों से बरामद हुए थे.