• 11/12/2022

वंदे भारत पर न पड़े नक्सली साया, सर्चिंग पर निकला बम स्क्वायड का जवान ट्रेन की चपेट में आया, हुई मौत

वंदे भारत पर न पड़े नक्सली साया, सर्चिंग पर निकला बम स्क्वायड का जवान ट्रेन की चपेट में आया, हुई मौत

Follow us on Google News

महाराष्ट्र के नागपुर से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के बीच आज से वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हो रही है। सबसे तेज गति से चलने वाली इस ट्रेन को आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नागपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिए हैं। लेकिन इससे पहले इस ट्रेन की सुरक्षा की जांच के लिए निकले बम स्क्वायड दस्ते के एक जवान की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।

वंदे भारत छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के सीमावर्ती और नक्सल ग्रस्त क्षेत्र सालेकसा से गुजरेगी। वीवीआईपी मुवमेंट की वजह से रेलवे सुरक्षा बल, जीआरपी और स्थानीय पुलिस इलाके में लगातार सर्चिंग कर रही है। शनिवार को गोंदिया पुलिस का बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीम आरपीएफ के जवानों के साथ बोरतलाव और दरेकसा के बीच रेलवे ट्रैक पर चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान अपलाइन पर सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस तेज गति से आ गई।

इसे भी पढ़ें : एक्ट्रेस की बैट से पीट-पीटकर हत्या, मारने के बाद नदी में फेंका शव

ट्रेन की चपेट में आने से एक जवान विजय नसीने की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर मौजूद जवानों ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

आपको बता दें छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र का सीमावर्ती सालेकसा, दरेकसा सघन जंगली इलाका है। इसके साथ ही धुर नक्सल ग्रस्त क्षेत्र होने से यहां नक्सलियों का मूवमेंट होते रहता है। वंदे भारत ट्रेन की आज से शुरुआत हो रही है और वीवीआईपी मूवमेंट होने की वजह से आरपीएफ, जीआरपी और पुलिस अलर्ट मोड पर हैं। नक्सली ट्रेन को नुकसान पहुंचाने की किसी तरह की कोई कवायद न करें। जिसकी वजह से यहां सर्चिंग की जा रही थी।

इसे भी पढ़ें : कैब में महिला के साथ छेड़छाड़, 10 महीने की बच्ची को चलती गाड़ी से नीचे फेंका, हुई मौत 

इसे भी पढ़ें : VIDEO: IAS अधिकारी पर भड़के मंत्री जयसिंह, बोले – ट्रांसपोर्ट नगर नहीं बल्कि कलेक्टर यहां से शिफ्ट होगा