• 18/04/2024

मतदान केंद्र में नक्सलियों की धमक! दीवारों पर लिखा लोकसभा चुनाव बहिष्कार का नारा

मतदान केंद्र में नक्सलियों की धमक! दीवारों पर लिखा लोकसभा चुनाव बहिष्कार का नारा

Follow us on Google News

बस्तर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी।अब तक सड़क किनारे और गांवों के आसपास लोकसभा चुनाव बहिष्कार के पर्चे फेंकने वाले नक्सली अब मतदान केंद्रों तक भी पहुंचने लगे हैं।बस्तर संभाग के सुकमा जिले में बने मतदान केंद्र में दीवारों पर नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार का नारा लिखा है।

सुकमा मतदान केंद्र में नक्सली

मंगलवार को नक्सलियों ने यह नारा सुकमा जिले के कोंटा विकासखंड के नागाराम संकुल केंद्र के केरलापेदा में बने मतदान केंद्र में लिखा है। नक्सलियों ने लिखा है इस मतदान केंद्र में कोई जनता वोट नहीं डालेंगे।किसके लिए नेता बनाना है। नेता अपने पेट के लिए बनाते हैं। नेता जनता को मारपीट करते हैं।

 

सुबह 7 बजे से 3 बजे तक वोटिंग

सुकमा जिले के केरलापेदा मतदान केंद्र में शुक्रवार सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी।791 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 446 महिला मतदाता व 345 पुरुष मतदाता शामिल हैं। दोपहर 3 बजे तक नक्सल इलाकों में वोटिंग होगी।

19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा चुनाव के लिए मतदान

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर सीट पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। नक्सलगढ़ में मतदान को लेकर चुनाव आयोग की तैयारी पूरी हो चुकी है। चप्पे चप्पे पर पूरे बस्तर संभाग में जवानों को तैनात किया गया है। लगभग 1 लाख से ज्यादा जवानों की ड्यूटी बस्तर में लगाई गई है।