• 20/10/2022

हाईकोर्ट में न्यायमित्रों ने बताया डेंजर पॉइंट और गिनाए आंकड़े, HC ने मांगा NHAI से जवाब

हाईकोर्ट में न्यायमित्रों ने बताया डेंजर पॉइंट और गिनाए आंकड़े, HC ने मांगा NHAI से जवाब

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में सड़कों की बदहाली वाली जनहित याचिका पर बुधवार को नेशनल हाईवे की तकनीकी खामियों पर सुनवाई चल रही थी, जिसमें सड़क की गड़बड़ियों को लेकर न्यायमित्रों ने रिपोर्ट प्रस्तुत किया है.

राज्य की सड़कों के केस में न्यायमित्रों ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के समक्ष सेंदरी चौक में हुए हादसों के संबंध में अपनी रिपोर्ट पेश की. जिसमें सूचना के अधिकार के माध्यम से कोनी पुलिस थाना से प्राप्त जानकारी प्रस्तुत की. मामले में कुल 7 रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी दी गई है. जिसमें  7 में से 3 दुर्घटना में व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है.

न्यायमित्रों द्वारा यह भी कहा गया कि उन्होंने दिनाक 15 अक्टूबर को जांच के दौरान ग्रामवासियों ने रोज छोटे मोटे एक्सीडेंट और चोट लगती रहती है. जिसकी रिपोर्ट भी नहीं करते. वहीं मामले में हाईकोर्ट ने नेशनल हाइवे अथॉरिटी को रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया और मामले को 17 नवंबर को लगाने का निर्देश दिया है.

बता दें कि इसके पहले हुई सुनवाई में 10 सितंबर को हुए बस हाइवा भिड़ंत का मुद्दा मजबूती से उठाया था. जिसमें बताया था कि इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 3 व्यक्ति घायल हो गए थे. साथ ही आए दिन यहां दुर्घटना होते रहती हैं, इसलिए यहां अंडरपास का निर्माण होना चाहिए.

मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय ने न्यायमित्रों को दुर्घटनाओं के वास्तविक आंकड़े रिपोर्ट में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था. मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस एवं जस्टिस संजय श्याम अग्रवा  की डीबिजनल बेंच में चल रही है.   जिसमें न्यायमित्र राजीव श्रीवास्तव, प्रतीक शर्मा एवं सालसा के अधिवक्ता अशुतोष कछुवाहा पक्ष रख रहे हैं.