• 31/10/2023

विपक्षी नेताओं का iPhone हैक करने की कोशिश, Apple का आया जवाब

विपक्षी नेताओं का iPhone हैक करने की कोशिश, Apple का आया जवाब

Follow us on Google News

कांग्रेस सहित विपक्ष के कई नेताओं को Apple से अलर्ट आया है। जिसमें कहा गया है कि राज्य द्वारा प्रायोजित हैकर्स उनके iPhone और ईमेल को हैक करने की कोशिश कर रहे हैं। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, शशि थरुर, पवन खेड़ा, शिवसेना (UBT) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, आप सांसद राघव चड्डा, AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी, अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने स्क्रीनशॉट्स शेयर किए। इन नेताओं ने दावा किया कि इन्हें फोन निर्माता कंपनी ने वार्निंग मैसेज भेजा है।

जिसके बाद राहुल गांधी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मोदी सरकार पर विपक्षी नेताओं की जासूसी कराने का आरोप लगाया। राहुल ने कहा कि उनके ऑफिस में सभी लोगों को एप्पल का नोटिस मिला है।

विपक्षी नेताओं ने जो स्क्रीन शॉट शेयर किए हैं। उनमें लिखा है कि ‘स्‍टेट-स्पॉन्सर्ड अटैकर्स शायद आपके iPhone को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं।‘ Apple को लगता है कि आपको स्टेट-स्पॉन्सर्ड अटैकर्स की ओर से निशाना बनाया जा रहा है जो आपकी Apple ID से जुड़े iPhone को रिमोटली हैक करने की कोशिश कर रहे हैं। ये अटैकर्स आपको निशाना आपकी पहचान या आपके काम की वजह से बना रहे हैं।’

मैसेज में आगे लिखा है, ‘यदि आपके उपकरण के साथ किसी राज्य-प्रायोजित हमलावर ने छेड़छाड़ की है, तो वे आपके संवेदनशील डेटा, संचार, या यहां तक कि कैमरा और माइक्रोफ़ोन तक दूरस्थ रूप से पहुंचने में सक्षम हो सकते हैं।’ हालांकि यह संभव है कि यह एक गलत अलार्म है, कृपया इस चेतावनी को गंभीरता से लें।

ऐप्पल का आया बयान

इधर अब इस मामले में एप्पल का भी बयान सामने आय़ा है। जिसमें कंपनी की तरफ से कहा गया है कि वो हैकिंग के खतरे को लेकर चेतावनी की प्रक्रिया के बारे में नहीं बता सकता है क्योंकि इससे स्टेट-स्पॉन्सर्ड अटैकर्स सचेत हो जाएंगे। फिर उनकी हरकतों को पकड़ पाना मुश्किल हो जाएगा।