• 14/01/2023

इस सांसद की संसद सदस्यता हुई रद्द, ये है मामला

इस सांसद की संसद सदस्यता हुई रद्द, ये है मामला

Follow us on Google News

हत्या के मामले में दोषी ठहराए गए सांसद को 10 साल की सजा के बाद अब संसद की सदस्यता से भी हाथ धोना पड़ गया है। लक्षद्वीप से सांसद मोहम्मद फैजल को कोर्ट ने 11 जनवरी को हत्या के प्रयास के मामले में दोषी करार दिया था। मामले में सांसद फैजल सहित 4 लोगों को कोर्ट ने सजा सुनाई थी। इसके साथ ही जिला एवं सत्र न्यायालय ने सभी दोषियों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

ये है मामला

मामला साल 2009 का है। लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री पीएम सईद के दामाद पदनाथ सालिह एक राजनीतिक मामले में पहुंचे थे। उसी दौरान एनसीपी से सांसद मोहम्मद फैजल औऱ उनके साथियों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया था। मामले में मोहम्मद फैजल औऱ उनके साथियों के खिलाफ पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था।

दोषी ठहराने के बाद सांसद मोहम्मद फैजल का कहना है कि उन्हें फंसाया गया है। वे इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे।