• 20/12/2023

अमेरिका में पन्नू की हत्या की साजिश पर PM मोदी ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा

अमेरिका में पन्नू की हत्या की साजिश पर PM मोदी ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा

Follow us on Google News

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या में भारतीय अधिकारी के शामिल होने के अमेरिकी आरोप पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि अगर कोई हमें कोई जानकारी देता है तो हम निश्चित रूप से इसे देखेंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कुछ घटनाएं भारत और अमेरिका के संबंधों को पटरी से नहीं उतार सकती। फाइनेंशियल टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “यदि हमारा कोई नागरिक कुछ अच्छा या बुरा करता है तो फिर हम उसे देखने के लिए तैयार हैं। कानून के शासन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है।”

इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने पश्चिमी देशों से कहा कि वे भारत की चिंताओं को भी समझें और अलगाववादी तत्वों को बढ़ावा न दें। हम दूसरे देशों में बसे अतिवादी तत्वों की गतिविधियों को लेकर चिंतित हैं। पीएम ने कहा कि ये तत्व अभिव्यक्ति की आजादी की आड़ में धमकियां देते हैं और हिंसा भड़काते हैं।

आपको बता दें ब्रिटिश अखबार फाइनेंशिय टाइम्स ने पिछले महीने एक रिपोर्ट छापी थी। जिसमें कहा गया था कि अमेरिका में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रची गई थी लेकिन अमेरिका ने इस साजिश को नाकाम कर दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक  इस पूरे मामले को लेकर अमेरिका ने भारत को डिप्लोमैटिक वॉर्निंग भी दी थी।