• 08/09/2022

जेपी नड्डा के छत्तीसगढ़ दौरे पर सियासी घमासान, कांग्रेस बोली- प्रदेश में BJP मृत परिस्थिति में है

जेपी नड्डा के छत्तीसगढ़ दौरे पर सियासी घमासान, कांग्रेस बोली- प्रदेश में BJP मृत परिस्थिति में है

Follow us on Google News

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे को लेकर कांग्रेस ने फिर सियासी वार किया है. कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद ने कहा कि बहुत ही हास्यस्पद और आश्चर्यजनक बात है कि बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने और प्रशिक्षण देने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष आ रहे हैं, अमूमन ऐसा नहीं होता है.

सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि यह काम जिलाध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष का होता है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी मृत परिस्थिति में है. बीजेपी के अस्तित्व को बचाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष निचले स्तर तक उतर आए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी की कोई भी संगठनात्मक गतिविधि भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी को चुनौती देने में कामयाब नहीं होगी. प्रदेश में बीजेपी ने भरोसा खो दिया है.

कांग्रेस ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ भेदभाव पूर्ण अन्याय कर बीजेपी के ताबूत में आखिरी कील ठोक दी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आ रहे हैं तो उन्हें प्रदेश की जनता को जवाब देना चाहिए कि वह छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव क्यों कर रही है.

गौरतलब है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 9 सितंबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं. रायपुर में बीजेपी का बड़ा रोड शो होने वाला है. इसमें बीजेपी के हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटेगी. इस रोड शो को लेकर छत्तीसगढ़ बीजेपी तैयारी में जुट गई है. इस दौरे को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि 10 से 12 सितंबर तक जेपी नड्डा आरएसएस (RSS) के समन्वय समिति की बैठक में भी शामिल होंगे.