• 28/07/2022

शिक्षक भर्ती घोटाला : अर्पिता के घर से अब निकला 10 ट्रक कैश और सोना, जानिए और क्या-क्या मिला..

शिक्षक भर्ती घोटाला : अर्पिता के घर से अब निकला 10 ट्रक कैश और सोना, जानिए और क्या-क्या मिला..

Follow us on Google News

द तथ्य डेस्क। पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में बुरी तरह से घिर चुके मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया स्थित घर से नगदी की बारिश हो रही है। ईडी की टीम ने उसके दूसरे घर से अब 29 करोड़ नगदी के साथ 5 किलोग्राम सोना बरामद किया है।

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में भी होगा ऑपरेशन लोटस! बीजेपी के नेता का दावा- ममता के 38 विधायक संपर्क में

सूत्रों की माने तो अर्पिता के घर से इतना कैश निकला है कि वो एक ट्रक में भी नहीं समा सका। ईडी की टीम को दूसरे वाहन का इंतजाम करना पड़ा और इसके बाद नोटों को संदूकों में भरकर दूसरे वाहनों से ले जाया गया। इसके अलावा उसके घर से 3 डायरी मिली है। इस डायरी में लेनदेन का जिक्र कोडवर्ड में किया गया है। ईडी ने अर्पिता के घर से कुछ दस्तावेज बरामद किया है, जिसमें अर्पिता और मंत्री पार्थ चटर्जी के ज्वाइंट प्रापर्टियों का उल्लेख किया गया है। ज्ञात हो कि ईडी ने 23 जुलाई को मंत्री पार्थ चटर्जी और अर्पिता के ठिकानों पर छापा मारा था।

इसे भी पढ़ें: नक्सलियों की ये कैसी चाल? पुतले के हाथ में बंदूक पकड़ाकर लगाया एंबुश

इस कार्रवाई में अर्पिता के घर से 21 करोड़ रुपए कैश और 1 करोड़ रुपए की ज्वेलरी मिली थी। नगद राशि 500 और 2000 रुपए के नोटों के रूप में छिपाकर रखा गया था। एक कमरे में नोटों के बंडलों का ढेर लगा हुआ था और बहुत सारी राशि बैगों में भरकर रखी गई थी। यहां से ईडी को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले थे और इसके बाद टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। सूत्रों के अनुसार अब तक अर्पिता के दोनों घरों से 50 करोड़ से अधिक की नगदी और भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात आदि बरामद किया जा चुका है।
इसे भी पढ़ें: कश्मीरी पंडितों का हत्यारा आतंकी यासीन मलिक की तबियत बिगड़ी, तिहाड़ में कर रहा था भूख हड़ताल