• 29/07/2022

HC की कांग्रेस के इन नेताओं को दो टूक, जोइश पर किए Tweet तत्काल हटाएं

HC की कांग्रेस के इन नेताओं को दो टूक, जोइश पर किए Tweet तत्काल हटाएं

Follow us on Google News

द तथ्य डेस्क। भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी की बेटी पर गोवा में अवैध रूप से बार संचालित करने के मामले में HC (हाईकोर्ट) ने कड़ा रूख अपनाते हुए कांग्रेस  के 3 नेताओं को समन जारी करते हुए जोइश ईरानी पर लगाए गए आरोप संबंधी Tweet तत्काल हटाने कहा है। HC ने यह सम्मन पवन खेड़ा, कांग्रेस नेता जयराम रमेश और नेट्टा डिसूजा को भेजा है।

इसे भी पढ़ें : नकाबपोशों ने युवक को सरेआम उतारा मौत के घाट, इलाके में तनाव

अभी कुछ दिन पूर्व ही कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आरोप लगाया था कि भाजपा सांसद स्मृति ईरानी की बेटी जोइश ईरानी गोवा में अवैध रूप से बार चलाती है। यही नहीं उसने जिस व्यक्ति के नाम पर लाइसेंस हासिल किया है, उसकी 13 महीने पहले मौत हो चुकी है। इसके अलावा भी खेड़ा ने कई अन्य आरोप लगाए थे। वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश और नेट्टा डिसूजा ने भी जोइश पर बयान दिया था।

इसे भी पढ़ें : अर्पिता के एक और फ्लैट पर ईडी की दबिश, ममता बनर्जी ने कहा – यह एक बड़ा गेम

इस मामले में स्मृति ईरानी ने जवाब दिया था कि उसकी बेटी पर लगाए गए आरोप निराधार हैं और उसे जबरन विवादों में लाया जा रहा है। स्मृति ईरानी ने इस मामले में कांग्रेस नेताओं को लीगल नोटिस जारी कर बिना शर्त माफी मांगने कहा था। हाईकोर्ट में मामला पहुंचने के बाद कोर्ट ने भी इस मामले पर सख्त रवैया अपनाते हुए कांग्रेस नेताओं को सम्मन जारी कर दिया है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि जोइश ईरानी पर आरोप संबंधी सभी Tweet तत्काल हटाया जाए। स्मृति ईरानी ने दो टूक शब्दों में कहा था कि उसकी बेटी का नाम जानबूझकर उछाला जा रहा है, जबकि वह कालेज स्टूडेंट हैं। इस मामले में स्मृति ने बकायदा एक प्रेसवार्ता लेकर कांग्रेस नेताओं के इस कृत्य पर अपना गुस्सा जाहिर किया था। तब स्मृति ने कहा था कि उसका कसूर सिर्फ इतना है कि उसने अमेठी से राहुल गांधी को हराया है। इस हार को कांग्रेसी पचा नहीं पाए हैं।

इसे भी पढ़ें : सोनिया गांधी ने इस भाजपा नेत्री से कहा-Dont’t Talk to Me, जानिए वजह…