• 01/10/2022

बड़ा हादसा: नींव खुदाई के दौरान भरभरा कर गिरी दीवार, मजदूरों की हुई दर्दनाक मौत

बड़ा हादसा: नींव खुदाई के दौरान भरभरा कर गिरी दीवार, मजदूरों की हुई दर्दनाक मौत

Follow us on Google News

उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक दीवार गिरने से 3 मजदूरों की मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी (DM) और जिला अधीक्षक (SP) ने घटना स्थल का जायजा लिया.

दरअसल, पूरी घटना जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के प्रभुपुर गांव की है. यहां गांव में जमीन की नींव से ईंट 3 मजदूर ईंट निकाल रहे थे. इसी दौरान उससे सटी पक्की दीवार गिर अचानक भरभरा कर गिर गई. जिसमें तीनों मजदूर दब गए. मलबे में दबने से तीनों की मौके पर मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि गांव में रहने वाले संदीप यादव अपनी जमीन की नींव में दबी ईंटों को मजदूरों से निकलवा रहे थे. करीब चार फीट गहराई तक ईंट निकाली जा चुकी थीं. मगर चार फीट के गड्ढे से पास की सटी चंद्रभान द्विवेदी की पक्की दीवार लेंटर समेत मजदूरों पर ही भरभरा कर गिर गई.

वहीं घटनास्थल पर पहुंचे SP ने बताया,”नींव की ईट को निकालते समय उससे जुड़ी हुई दीवार मजदूरों पर गिर गई. इससे 3 मजदूरों की मृत्यु हो गई. विधिक कार्रवाई की जाएगी और सभी शवों को अस्पताल भेज दिया गया है.

घटना को लेकर DM ईशा दुहान ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इनके लिए सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री कृषि दुर्घटना योजना में 5-5 लाख की सहायता दी जाएगी. राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना और अन्य जितनी भी योजनाओं का लाभ हम मृतकों के परिवार को दे पाएं, वो हम देंगे.