- 17/11/2022
Breaking News: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की कार्यक्रम के दौरान अचानक बिगड़ी, जानिए कैसी है अब उनकी हालत


केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की तबीयत एक कार्यक्रम के दौरान अचानक बिगड़ गई. गडकरी पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी के दागापुर में कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. जहां वे अचानक बीमार हो गए. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
दरअसल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. जहां उन्हें कार्यक्रम खत्म होने के बाद बेचैनी होने लगी थी. इसके बाद पास के अस्पताल से टीम कार्यक्रम स्थल पर पहुंची और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया.
इसे भी पढ़ें: ‘थप्पड़ मार’ खेल में चली गई 17 साल के बच्चे की जान, 3 दोस्तों पर मामला दर्ज
बताया जा रहा है कि शुगर लेवल कम होने के वजह से नितिन गडकरी की तबीयत बिगड़ी थी. डॉक्टरों ने तुरंत संभाला व मंच के पीछे ले गए. दवाएं आदि लेने के कुछ देर बाद वे ठीक हो गए. हालांकि, कुछ देर बाद वे ठीक हो गए और अपनी कार से रवाना हो गए.
इसे भी पढ़ें: OMG: एक शख्स ने किया इतना बड़ा अपराध कि अदालत ने सुनाई 8658 साल की जेल की सजा
जानकारी के मुताबिक गडकरी को दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट के निवास पर ले जाया गया है. बिष्ट भी कार्यक्रम में मौजूद थे. गडकरी इन दिनों बंगाल के सघन दौरे पर हैं.
इसे भी पढ़ें: लिव-इन रिलेशन का खौफनाक अंत : आफताब ने प्रेमिका के किए 35 टुकड़े, फ्रिज में छुपाकर रखी लाश, 18 दिन फेंकते रहा लाश के टुकड़े