• 10/04/2023

Video: छत्तीसगढ़ बंद के दौरान हिंसा, बिरनपुर में उपद्रवी भीड़ ने एक घर में लगाई आग, सिलेंडर हुआ ब्लास्ट

Video: छत्तीसगढ़ बंद के दौरान हिंसा, बिरनपुर में उपद्रवी भीड़ ने एक घर में लगाई आग, सिलेंडर हुआ ब्लास्ट

Follow us on Google News

बेमेतरा में हुई हिंसक घटना और हिन्दू युवक की हत्या के विरोध में वीएचपी ने आज छत्तीसगढ़ बंद कराया गया है। छत्तीसगढ़ बंद का भाजपा ने समर्थन किया है। बिरनपुर गांव जहां हिंसा हुई थी उसी गांव में प्रदर्शनकारियों ने एक मकान में आग लगा दी। मकान में आग लगने के बाद जोर का ब्लास्ट हुआ। इस घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

गांव में तनाव के हालात और बंद को देखते हुए आईजी आनंद छाबड़ा खुद मोर्चा संभाले हुए हैं। बड़ी संख्या में गांव में पुलिस बल को तैनात किया गया है। उग्र प्रदर्शन करते हुए भीड़ ने एक मकान को फूंक दिया जिसमें रखा सिलेंडर ब्लास्ट हो गया।

Also Read: Video: होंठ चूमे, जीभ चूसने के लिए कहा, विवाद बढ़ने पर दलाई लामा ने मांगी माफी 

आपको बता दें बेमेतरा जिले के साजा थाना क्षेत्र में शनिवार को बच्चों के आपसी विवाद में दो समुदाय आपस में भिड़ गए और भुनेश्वर साहू नाम के एक युवक की हत्या कर दी गई। जिसके बाद से पूरे इलाके में तनाव है। मामले में पुलिस ने हत्या के आरोप में मुस्लिम समुदाय के 11 युवकों को गिरफ्तार किया है।

Also Read: CORONA: CG में यहां गर्ल्स हॉस्टल की 14 छात्राएं कोरोना पॉजीटिव, मचा हड़कंप

घटना के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद ने आज छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया है। बंद का प्रदेश के सभी जिलों में व्यापक असर देखने को मिल रहा है। राजधानी रायपुर में बंद के दौरान यात्री बस चलने से नाराज प्रदर्शनकारियों ने बसों पर पथराव कर दिया। जिससे बसों के शीशे टूट गए। जिसके बाद यात्री बसों के पहिए थम गए। वहीं रायपुर में सुबह कई स्कूल खुले लेकिन बच्चे औऱ स्टाफ जब पहुंचे तो छुट्टी देकर उन्हें घर भेज दिया गया।