• 19/10/2022

खड़गे के अध्यक्ष बनने के बाद क्या रहेगी राहुल गांधी की भूमिका? सवाल पर जानिए क्या कहा पूर्व अध्यक्ष ने

खड़गे के अध्यक्ष बनने के बाद क्या रहेगी राहुल गांधी की भूमिका? सवाल पर जानिए क्या कहा पूर्व अध्यक्ष ने

Follow us on Google News

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव की चल रही मतगणना पूरी हो गई. वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. इसी बीच राहुल गांधी का भी बयान सामने आया है. राहुल गांधी ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि मैं अपनी और ना ही कांग्रेस के अध्यक्ष की भूमिका के बारे में कुछ कह सकता हूं. वह काम (मल्लिकार्जुन) खड़गे साहब का है. मेरी भूमिका क्या होगी वह अध्यक्ष तय करेंगे.

दरअसल, जब राहुल गांधी से पार्टी में भूमिका को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस अध्यक्ष मेरी भूमिका तय करेंगे… खड़गे जी से पूछिए.’ उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस अध्यक्ष ही सुप्रीम हैं. मैं अध्यक्ष को ही रिपोर्ट करूंगा. पार्टी के नए अध्यक्ष ही पार्टी में मेरी भूमिका तय करेंगे.’

बता दें कि लंबी जद्दोजहद के बाद आज कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल गया. सीताराम केसरी के 24 साल बाद कांग्रेस को मल्लिकार्जुन खड़गे के रूप में पहला गैर गांधी कांग्रेस अध्यक्ष मिल गया है. 80 साल के खड़गे ने शशि थरूर को बड़े अंतर से अध्यक्ष चुनाव में पराजित किया है. चुनाव से पहले ही माना जा रहा था कि खरगे आसानी से चुनाव जीत जाएंगे. खरगे को गांधी परिवार का पूरा साथ था. खड़गे को 7, 897 वोट मिले जबकि थरूर को महज 1,072 वोट ही मिले. 416 वोट अमान्य करार दिए गए।.कुल 9,385 वोट पड़े थे.