• 05/03/2023

न्यूज चैनल के दफ्तर पर पहले छात्र संगठन का हंगामा फिर पुलिस का छापा, ये है मामला

न्यूज चैनल के दफ्तर पर पहले छात्र संगठन का हंगामा फिर पुलिस का छापा, ये है मामला

Follow us on Google News

केरल पुलिस ने न्यूज चैनल के दफ्तर पर छापामार कार्रवाई की है। चैनल पर फेक न्यूज और पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई विधायक पीवी अनवर की शिकायत के बाद की है। इससे दो दिन पहले छात्र संगठन स्टूडेंट फैडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के कार्यकर्ताओं ने मलयालय चैनल एशियानेट के कोझिकोड स्थित कार्यालय में घुसकर हंगामा किया था। आरोप लगाया जा रहा है कि चैनल ने एक स्कूली बच्ची के यौन उत्पीड़न की गलत खबर चलाई थी। SFI लेफ्ट विंग का छात्र संगठन है और राज्य में लेफ्ट की सरकार है।

केरल में विपक्षी दलों ने पुलिस के कदम की आलोचना की है और इसे स्वतंत्र मीडिया का गला घोंटना बताया है। वहीं प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के साथ-साथ दिल्ली यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट और केरल यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट ने मीडिया हाउस के ऑफिस पर हमले की निंदा की है।

Also Read: होली पर मंडरा रहा भद्रा का साया, होलिका दहन 6 या 7 को? जानिए क्या है शुभ मुहूर्त

पत्रकार संगठनों ने इसे प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला कहा है। उन्होंने हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। देश में मीडिया हाउस और पत्रकारों पर हमले बढ़ रहे हैं जो कि चिंता का विषय है। सरकार को इस बारे में विचार करना चाहिए और प्रेस फ्रीडम को बचाना चाहिए।

वहीं एशियानेट न्यूज के प्रेसिडेंट राजेश कालरा ने कहा कि पुलिस मनगढ़ंत मामले में छापेमारी कर रही है। उन्होंने कहा कि हमें धमकाने की कोशिश की जा रही है। हमारा न्यूज ग्रुप इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा।

Also Read: OPS पर बड़ा अपडेट: मोदी सरकार ने लागू की Old Pension Scheme! ऐसे मिलेगा फायदा 

यह है मामला

पिछले साल चैनल ने ‘नार्कोटिक्स इज ए डर्टी बिजनेस’ नाम से खबर की एक सीरीज चलाई थी। जिसमें एक 14 वर्षीय छात्रा का इंटरव्यू दिखाया गया। छात्र कथित तौर पर ड्रग ट्रेड और सेक्सुअल अब्यूज का पीड़ित था। आरोप है कि यह फर्जी इंटरव्यू था। जिस पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। बाद में नाबालिग लड़की के पिता का इंटव्यू चलाया गया जिसमें बताया गया कि नशे के खिलाफ जो खबर चलाई गई थी, वह फर्जी नहीं है।

Also Read: IMD Alert: होली से पहले CG सहित इन 10 राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानिए दिल्ली-NCR सहित देश भर में कैसा रहेगा मौसम का हाल