• 11/10/2023

निर्दलीय उतर सकती है नक्सल अटैक में शहीद हुए पूर्व विधायक की पत्नी, बेटी बोली- BJP भूली पापा का बलिदान

निर्दलीय उतर सकती है नक्सल अटैक में शहीद हुए पूर्व विधायक की पत्नी, बेटी बोली- BJP भूली पापा का बलिदान

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में भाजपा की दूसरी लिस्ट को लेकर कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच जमकर नाराजगी सामने आ रही है। नक्सल अटैक में शहीद हुए पूर्व विधायक भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी को टिकट नहीं मिलने पर परिवार के साथ ही पार्टी के भीतर भी नाराजगी की बात सामने आ रही है। चर्चा है कि ओजस्वी मंडावी दंतेवाड़ा से निर्दलीय चुनाव में उतर सकती हैं। बीजेपी ने यहां से चैतराम अटामी को टिकट दिया है। इससे पहले भीमा मंडावी की पुत्री दीपा मंडावी का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें उसने टिकट वितरण को लेकर सवाल उठाया है। दीपा मंडावी का वीडियो सोशल मीडिया में जकर वायरल हो रहा है।

वीडियो में दीपा मंडावी ने पार्टी के नेताओं से सवाल किया है। उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने भाजपा के लिए अपना बलिदान दे दिए। पिता की मौत के बाद मां ओजस्वी ने हम को संभाला और पार्टी में सक्रिय रहीं। पार्टी ने इसके बावजूद उन्हें टिकट न देकर पिता के बलिदान का अपमान किया है।

दीपा मंडावी ने कहा, “मेरे पिता ने पार्टी के लिए अपना बलिदान दे दिया। पापा के जाने के बाद हमें अपने कल का पता नहीं था। मम्मी ने हमें संभाला, पापा के अधूरे सपने को पूरा करने पार्टी में पापा की जगह ली। लेकिन, अब पार्टी ने मम्मी को टिकट न देकर पिता के बलिदान को व्यर्थ कर दिया है। मैं पार्टी के हर नेता से, कार्यकर्ताओं से पूछना चाहती हूं क्या पार्टी में मेरे पापा के बलिदान की कोई कीमत नहीं ?”

कौन हैं भीमा मंडावी

भीमा मंडावी की गिनती बस्तर में भाजपा के तेजतर्रार नेताओं में होती थी। 2018 के चुनाव में उन्होंने दिवंगत महेन्द्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा को हराकर विजयी हुए थे। साल 2019 में लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान नक्सली हमले में उनकी मौत हो गई थी। बाद में हुए उपचुनाव में पार्टी ने उनकी पत्नी ओजस्वी को दंतेवाड़ा से प्रत्याशी बनाया था। लेकिन ओजस्वी चुनाव हार गई थी।

देखिए वीडियो