• 11/10/2023

मतदान की तारीख में यहां हुआ बदलाव, जाने अब किस दिन डाले जाएंगे वोट

मतदान की तारीख में यहां हुआ बदलाव, जाने अब किस दिन डाले जाएंगे वोट

Follow us on Google News

राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख में चुनाव आयोग ने बदलाव किया है। प्रदेश में अब 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इसके पहले भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में चुनाव की तारीख 23 नवंबर तय की थी। दरअसल 23 नवंबर को देव उठनी एकादशी है। ऐसे में उस दिन बड़ी संख्या में शादियां हो सकती है। जिसकी वजह से तारीख बदलने की अलग-अलग संगठनों की तरफ से मांग की जा रही थी। इसी को देखते हुए तारीख में बदलाव किया गया है।

चुनाव आयोग ने सोमवार को पांच राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। इन पांचों राज्यों में 7 नवंबर से 30 नवंबर के बीच मतदान होना है। वहीं वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राजस्थान में धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने वोटिंग के लिए मुकर्रर की तिथि 23 नवंबर को लेकर चिंता जाहिर की। संगठनों का कहना था कि 23 नवंबर को काफी शादियां हैं। ऐसे में वोटिंग में परेशानी आएगी।

चुनाव आयोग ने कहा, “वोटिंग की तारीख में बदलवा को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और मीडिया पर मांग उठ रही थी। उनका कहना था कि मतदान की तारीख दे दिन बड़े पैमान पर शादियां हैं। इसकी वजह से बड़ी संख्या में लोगों को असुविधा हो सकती है। लॉजिस्टिक प्रभावित हो सकते हैं। इससे मतदान के दौरान मतदाताओं की भागीदारी कम हो सकती है।”