• 20/07/2022

कार्य मंत्रणा समिति की बैठक शुरू, छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से

कार्य मंत्रणा समिति की बैठक शुरू, छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से

Follow us on Google News

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के पूर्व आज कार्य मंत्रणा समिति की एक बैठक विधानसभा के समिति कक्ष में चल रही है। कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में डा. चरणदास महंत के साथ मुख्मयंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे विशेष रूप से उपस्थित है। आज से मानसून सत्र का आगाज हो रहा है और माना जा रहा है कि इस सत्र में विपक्ष कई ज्वलंत मुद्दों के साथ सरकार को घेरने के मूड में हैं।

इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING : टेरर फंडिंग का आरोपी 9 साल बाद गिरफ्तार, पाकिस्तान से जुड़े हैं तार

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। मानसून सत्र 27 जुलाई तक जारी रहेगा। इस दौरान वरिष्ठ नेता व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सदन में उपस्थित नहीं रहेंगे वे सीधे 25 जुलाई को सदन आएंगे। सदन में विपक्षी सदस्यों के सवालों का जवाब सीएम भूपेश बघेल के साथ मंत्री मोहम्मद अकबर और गुरू रूद्र कुमार देंगे। सदन में मंत्री टीएस सिंहदेव के इस्तीफे को लेकर जहां विपक्ष सत्ता पक्ष को घेरने के मूड में है तो वहीं दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को ईडी को नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के लिए सम्मन जारी किए जाने का मामला भी गर्मा सकता है।

इसे भी पढ़ें: महिला दरोगा की पिकअप से कुचलकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

इस मुद्दे पर सदन की कार्यवाही स्थगित होने के भी आसार नजर आ रहे हैं। दूसरी ओर विपक्षी दल के सदस्यों द्वारा राज्य में प्रधानमंत्री आवास का मुद्दा भी जोरशोर से उठाया जा सकता है। वहीं ध्यानाकर्षण में विधायक रेणु जोगी द्वारा इंडोर एडवेंचर और trampolin park में आए दिन होने वाले दुर्घटनाओं का मुद्दा उठाया जा सकता है। पुन्नूलाल मोहिले द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही दिक्कतों पर सवाल उठाया जा सकता है तो वहीं संतराम नेताम अबूझमाड़ के कंप्यूटर कक्ष में बिजली आपूर्ति ठप रहने का मुद्दा उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: उद्धव के हाथ से जाएगी शिवसेना की कमान! अब शिंदे ने ठोका पार्टी पर भी दावा, 12 सांसदों के साथ स्पीकर से की मुलाकात, इन्हें भी मिली सुरक्षा