- 16/09/2022
BJP के सेवा पखवाड़े पर CM भूपेश का निशाना, कहा- पेट्रोल-डीजल सस्ता कर दें, अपने आप सेवा हो जाएगी


देश के साथ प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाएगी. पीएम मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी प्रदेश में सेवा पखवाड़े के तौर पर मनाने जा रही है. बीजेपी के इस सेवा पखवाड़े पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पखवाड़े को महंगाई को जोड़ते हुए जोरदार हमला बोला है.
सीएम भूपेश बघेल ने ने कहा कि ने कहा कि सेवा करें अच्छी बात है, लेकिन पेट्रोल-डीजल, रसोई, गैस औऱ खाद्य तेल के दामों को कम कर दें अपने आप ही सेवा हो जाएगी.
दरअसल, शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने गए थे, जहां से वे वापस रायपुर लौट आएं हैं. इसी दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में बीजेपी को जमकर घेरा.
बता दें कि बीजेपी सेवा पखवाड़े में सफाई, किसानों से मुलाकात, दिव्यांगों को कृत्रिम अंग, बांटने, और खादी खरीदने जैसे कार्यक्रम तय किए गए हैं. यह पखवाड़ा कार्यक्रम पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होगा.
इसे भी पढ़ें: असिस्टेंट प्रोफेसर की पुल के नीचे मिली खून से सनी लाश, हत्या की आशंका
इसे भी पढ़ें: रायपुर पहुंची बॉलीबुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर, आत्मानंद स्कूल कह दी ये बात कि हँस पड़े बच्चे
इसे भी पढ़ें: BJP के आरोपों पर CM भूपेश ने किया पलटवार, कहा- भाजपा के लोग प्रदर्शन के नाम पर करते हैं गुंडागर्दी