• 25/09/2022

दिग्विजय सिंह ने PFI से की RSS और VHP की तुलना, बताया एक ही थाली के हैं चट्टे-बट्टे

दिग्विजय सिंह ने PFI से की RSS और VHP की तुलना, बताया एक ही थाली के हैं चट्टे-बट्टे

Follow us on Google News

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पीएफआई पर हुई कार्रवाई को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. जिससे सियासी गलियारों में घमासान मच गया है. सिंह ने RSS और विश्व हिंदू परिषद की तुलना PFI से की है.

दरअसल, दिग्विजय सिंह ने टिप्पणी करते हुए कहा कि इन पर कार्रवाई हो रही है तो संघ और विश्व हिंदू परिषद के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है?  वही मोहन भागवत के मदरसे जाने पर कई तरह के सवाल भी खड़े किए.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि जो नफरत फैलाते हैं, जो हिंसा फैलाते हैं, उन्माद फैलाते हैं वे एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं. इनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है तो संघ के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है. विश्व हिंदू परिषद पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है, उन पर भी कार्रवाई होना चाहिए. जो नफरत फैलाता है वे एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं.

बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी, प्रवर्तन निदेशालय और पुलिस की संयुक्त टीमों ने 22 सितंबर को पीएफआई के खिलाफ देश के 15 राज्यों में कई छापे मारे और 106 सदस्यों को गिरफ्तार किया था. शनिवार को आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 15 राज्यों में फैले पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के सदस्यों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई का कोड-नाम ऑपरेशन ऑक्टोपस था.

गौरतलब है कि इससे पहले भी दिग्विजय सिंह कई बार आरएसएस को आतंकवादी संगठन बता चुके हैं. यहां तक कि साल 2008 में मुंबई में हुए पाकिस्तानी आतंकियों के हमले को भी वो संघ से जोड़ चुके हैं.

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री का गृह जिला बना भ्रष्टाचार का गढ़, यहां चल रहा रिश्वतखोरी का खुला खेल, VIDEO वायरल

इसे भी पढ़ें: महिला वकील से ADJ ने की छेड़छाड़, हाईकोर्ट ने किया सस्पेंड

इसे भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा कदम: अब रेप के मामले में नहीं मिलेगी अग्रिम जमानत, विधानसभा से बिल पास