• 15/11/2022

आरक्षण रद्द होने पर सर्व आदिवासी समाज की आर्थिक नाकेबंदी, चक्काजाम कर दी बड़ी चेतावनी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा- सरकार समाज के साथ धोखा कर रही

आरक्षण रद्द होने पर सर्व आदिवासी समाज की आर्थिक नाकेबंदी, चक्काजाम कर दी बड़ी चेतावनी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा- सरकार समाज के साथ धोखा कर रही

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में आरक्षण के मुद्दे को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने मंगलवार को प्रदेश भर में आर्थिक नाकेबंदी की है। राजधानी रायपुर में भी सर्व आदिवासी समाज ने बड़ा प्रदर्शन करते हुए रायपुर धमतरी मार्ग पर चक्का जाम किया। प्रदर्शन में पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरविंद नेताम सहित आदिवासी समाज के तमाम बड़े नेता और बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए।

इस दौरान सर्व आदिवासी समाज ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि उन्हें विधानसभा सत्र का इंतजार है, अगर समाज की मांगे पूरी नहीं हुई तो राजधानी रायपुर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। समाज के कार्यकारी अध्यक्ष बीएस रावटे ने कहा कि 20-25 लाख आदिवासी रायपुर पहुंचेंगे और विधानसभा का घेराव करेंगे। हमें सरकार की नीयत पर जरा भी भरोसा नहीं है।

वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने अपनी ही सरकार पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आदिवासी समाज के साथ धोखा कर रही है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ने आदिवासी समाज को छला है।

इसे भी पढ़ें : 4 साल से लापता युवक का पड़ोसी के घर से मिला नरकंकाल, खुदाई हुई तो उड़ गए सबके होश 

आपको बता दें 19 सितंबर को हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाते हुए 50 फीसदी से ज्यादा के आरक्षण को असंवैधानिक करार दिया था। कोर्ट ने अपने फैसले में प्रदेश में दिए जा रहे 58 प्रतिशत आरक्षण को रद्द कर दिया था। जिसके बाद से प्रदेश में आरक्षण पूरी तरह से समाप्त हो गया है।

इसे भी पढ़ें : BREAKING : छत्तीसगढ़ सरकार को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने राज्य औद्योगिक न्यायालय के अध्यक्ष की नियुक्ति की निरस्त 

इस मामले में राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। वहीं राज्य सरकार ने 1 और 2 दिसंबर को विधानसभा का विशेष सत्र लाने का ऐलान किया है। जिसमें आरक्षण को लेकर विधेयक लाया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कहा है कि सरकार आदिवासियों के 32% आरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है, समाज के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें : इस हत्याकांड में संघ प्रचारक सहित RSS के 11 कार्यकर्ताओं को उम्र कैद की सजा, ये है मामला