• 13/10/2022

BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ में ED ने की बड़ी कार्रवाई, IAS अधिकारी समेत 3 गिरफ्तार

BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ में ED ने की बड़ी कार्रवाई, IAS अधिकारी समेत 3 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. पीटीआई न्यूज एसेंजी के मुताबिक ED ने एक IAS अधिकारी समेत तीन लोगों को मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया है.

IAS समीर विश्नोई, कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल और सूर्यकांत तिवारी के चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी के नाम शामिल बताए जा रहे हैं.


बता दें कि मंगलवार से चल रही ED की कार्रवाई प्रदेश में जारी है. जिसको लेकर द तथ्य डॉट कॉम ने पहले ही मामले से जुड़े अधिकारियों की गिरफ्तारी होने की आशंका जताई थी.

गौरतलब है कि मंगलवार को सुबह 5 बजे ED की टीम CRPF के जवानों के साथ प्रदेश के चर्चित कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, महासमुंद में रहने वाले उनके ससुर और कांग्रेस के पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर, रायगढ़ कलेक्टर और IAS अधिकारी रानू साहू, जेपी मौर्य, समीर विश्नोई, बादल मक्कड़, सनी लुनिया, अजय नायडू के दर्जन भर ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की थी.

इसे भी पढ़ें : ED BREAKING : ED छत्तीसगढ़ में अधिकारियों और कारोबारियों पर कस रही शिकंजा, CRPF से बड़ी संख्या में मांगा बल, क्या होगी …?
इसे भी पढ़ें : कौन है सूर्यकांत तिवारी जिसके ठिकानों पर IT के बाद ED की रेड पड़ी ? इस वजह से रहा है चर्चा में 
इसे भी पढ़ें : Breaking News: कलेक्टर रानू साहू ने ED को लिखा पत्र, स्वास्थ्यगत कारणों से थीं बाहर, कहा- जांच और पूछताछ में करूंगी सहयोग