• 04/09/2023

G20: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन दिल्ली के इस होटल में रुकेंगे, जानिए उसका 1 रात का किराया

G20: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन दिल्ली के इस होटल में रुकेंगे, जानिए उसका 1 रात का किराया

Follow us on Google News

देश की राजधानी दिल्ली में आगामी 9 और 10 सितंबर को G20 शिखर सम्मेलन होने वाला है। सम्मेलन के लिए दिल्ली सज-धजकर पूरी तरह तैयार हो गई है। सम्मेलन में तकरीबन 29 राष्ट्राध्यक्षों, अतिथि देशों के प्रतिनिधियों औऱ अंतर्राष्ट्रीय संगठनों 14 नेताओं के भाग लेने की उम्मीद है। विदेशी मेहमानों को ठहराने के लिए दिल्ली-एनसीआर के कई होटलों को बुक किया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक ताज पैलेस, आईटीसी मौर्य, द ओबेरॉय, ली मेरिजियन, द इंपीरियल और द लोधी सहित प्रमुख होटलों में मेहमानों के लिए कमरे बुक किए गए हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के आईटीसी मौर्या शेरेटन होटल में रुकने की व्यवस्था की गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिहाज से होटल के हर मंजिल में सीक्रेट सर्विस कमांडों तैनात रहेंगे।

एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति और उनके कर्मचारियों की मेजबानी के लिए होटल में 400 कमरे बुक किए गए हैं। इस पहले इस होटल में अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश, बिल क्लिंटन और बाराक ओबामा भी ठहर चुके हैं।

बाइडेन जिस आईटीसी मौर्या होटल में रुकेंगे, उसकी गिनती देश के टॉप होटलों में की जाती है। यहां ज्यादातर विदेशी मेहमान ही रुकते हैं। इस होटल में अलग-अलग कमरों का किराया अलग-अलग है लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जिस स्वीट में रुकेंगे उसका किराया सबसे ज्यादा है। जो बाइडेन होटल के चाणक्य स्वीट में रुकेंगे। जिसमें एक रात ठहरने का किराया लगभग 8 लाख रुपये है। यह स्वीट 4600 स्क्वायर फीट में बना है।