• 04/02/2023

IT Notice: गार्ड की नौकरी और 10 हजार पगार, आयकर ने भेजा 1 करोड़ से ज्यादा का नोटिस

IT Notice: गार्ड की नौकरी और 10 हजार पगार, आयकर ने भेजा 1 करोड़ से ज्यादा का नोटिस

Follow us on Google News

महज 10 हजार की नौकरी करने वाले एक सिक्योरिटी गार्ड को आयकर विभाग ने 1 करोड़ 14 लाख रुपए का नोटिस भेजा है। नोटिस देखते ही गार्ड के पैरों तले जमीन खिसक गई। गार्ड का कहना है कि जितने पैसे का टैक्स भरने के लिए कहा जा रहा है उतने पैसे तो उन्होंने अपनी जिंदगी में केवल टीवी में ही देखे हैं।

मामला मुंबई से सटे कल्याण का है। 56 साल के चंद्रकांत वरक को इंकम टैक्स ने आयकर विभाग का नोटिस मिला है। नोटिस मिलने से हैरान-परेशान चंद्रकांत आयकर विभाग के दफ्तर पहुंचे और उन्होंने शिकायत की। जिसके बाद विभाग के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ भी कि जिसके बाद वे भी हैरान रह गए। उऩ्होंने चंद्रकांत को बताया कि उसके पैन कार्ड का इस्तेमाल कर विदेशों में शॉपिंग की गई है।

चंद्रकांत वरक कल्याण ठाणकरपाड़ा इलाके में एक चॉल में अपनी बहन के साथ रहते हैं। उऩका कहना है कि वे कभी सुरक्षा गार्ड तो कभी कुरियर ब्वॉय तो कभी हाउस कीपिंग का काम करते हैं। इऩ कामों से उन्हें 10 हजार रुपये तक की आमदनी प्राप्त हो जाती है। जिससे वे अपना गुजारा करते हैं। उनका कहना है कि 1 फरवरी को उन्हें इंकम टैक्स विभाग से 1 करोड़ 14 लाख रुपये जमा करने का नोटिस मिला है। उऩ्होंने इस पूरे मामले की ठीक से जांच करने के साथ ही इस मामले से छुटाकारा दिलाए जाने की मांग की है।

आयकर विभाग के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि उनके पैनकार्ड और दस्तावेजों का इस्तेमाल कर चीन से खरीदारी की गई है। जिसका टैक्स नहीं भरा गया है। आयकर के अधिकारियों ने उन्हें पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी है।

पाव भाजी बेचने वाले 1.5 करोड़ की GST के आरोप में छापा

ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ में भी आया था यहां पाव भाजी बेचने वाले के घर पर GST की टीम ने छापा मारा था। पावभाजी वाले पर 1.5 करोड़ जीएसटी चोरी का आरोप था। इस मामले में भी खुलासा हुआ था कि उसके आधार कार्ड के आधार पर जीएसटी नंबर ले लिया था। मामले में युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

डेढ़ करोड़ की GST चोरी, CG में पावभाजी वाले के यहां पड़ा छापा.. तो अधिकारी भी रह गए हैरान