• 28/10/2022

पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक से पीसीसी अध्यक्ष रहे गायब, बीजेपी ने उठाए सवाल, कहा – मरकाम ने कन्नी काटी या फिर..

पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक से पीसीसी अध्यक्ष रहे गायब, बीजेपी ने उठाए सवाल, कहा – मरकाम ने कन्नी काटी या फिर..

Follow us on Google News

रायपुर। चुनावी मुद्दों को तैयार करने के लिए आज कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक हुई। बैठक में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के मौजूद नहीं होने पर बीजेपी ने सवाल उठाए हैं। बीजेपी ने इसे बिन दूल्हे की बारात करार दिया है। बीजेपी का कहना है कि बैठक से संगठन अध्यक्ष ने कन्नी काट ली है या फिर उन्हें अलग-थलग रखकर ही पार्टी में फैसला लिया जा रहा है। प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा कि कार्यकाल पूरा करने के बाद भी अध्यक्ष की आसंदी पर आसीन मोहन मरकाम की कांग्रेस के भीतर क्या स्थिति है, यह हर कोई जानता है।

केदार कश्यप ने कहा कि सुना है कि आज कांग्रेस की अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक थी, जिसमें दो रिजॉल्यूशन भी पास हुए हैं लेकिन इससे बड़ी बात यह है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ही उस बैठक में मौजूद नहीं रहे। कांग्रेसियों के बीच चर्चा का विषय यह है कि क्या मरकाम नहीं चाहते थे कि आज बैठक हो या अंदरूनी गुटबाजी या नाराजगी के कारण ऐसा हुआ? इस तरह के कई विषय सामने आ रहे हैं तो सवाल उठता है कि कांग्रेस की बैठक में जब उसके प्रदेश अध्यक्ष ही शामिल नहीं होते हैं तो ऐसे में कांग्रेस क्या खाक चुनाव जीतेगी? उसका चुनाव जीतना तो मुमकिन नहीं, हां यह जरूर कहा जा सकता है कि कांग्रेस क्या इसी तरह चुनाव लड़ेगी कि संगठन तमाशा देखेगा और सरकार सत्ता का वैसा ही दुरुपयोग करेगी, जैसा अब तक करती आई है।

भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा कि संगठन की बैठक से अध्यक्ष का नदारद रहना कांग्रेस में सत्ता और संगठन के बीच चल रही अंदरूनी लड़ाई का एक बहुत बड़ा उदाहरण है। कांग्रेस संगठन पर सत्ता की हुकूमत चल रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिन्हें सत्ता की रेवड़ियां बांट रखी हैं, वे संगठन के मुखिया पर भारी पड़ते हैं। अध्यक्ष अपने सामने ही कांग्रेस संस्कृति का प्रदर्शन करने वालों को घर बैठा देते हैं और जब सत्ता का इशारा होता है तो द्वारपाल की भांति द्वार खोल कर अपनी स्थिति की हकीकत भी खोल देते हैं। यह किसी से छुपा नहीं है कि छत्तीसगढ़ में मरकाम केवल नाम के कांग्रेस अध्यक्ष हैं। दरअसल कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और कांग्रेस के पुराने सूबेदार चार साल से संगठन को अपनी रियासत बनाए हुए हैं।